Bhopalgarh: फसल बीमा योजना में किसानों के साथ हो रहे कथित धोखे के खिलाफ अभिनव राजस्थान पार्टी की ओर से भोपालगढ़ क्षेत्र के तेजपुरा गांव में अभिनव हथाई का आयोजन किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसमें मौजूद किसानों को अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लेकर उपस्थित ग्रामीणों व किसानों को फसल बीमा योजना की खामियों व इसकी वजह से किसानों को हो रहे नुकसान की जानकारी देकर इस दिशा में जागरुक बनने का संदेश दिया गया. अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रदेश समिति सदस्य सुभाष जलवानिया व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि फसल बीमा योजना को लेकर अभिनव राजस्थान पार्टी पूरे प्रदेश में किसानों से सीधी बात कर रही है और इसको लेकर पार्टी गांव-गांव जाकर दिसम्बर 2022 तक दस हजार गांवों में पहुंचने के लक्ष्य के साथ किसानों से सक्रिय संवाद कर रही है, जिसे पार्टी ने अभिनव हथाई का नाम दिया है और इसमें सरल तरीके से किसानों को फसल बीमा योजना के नियम समझाए जा रहे हैं.


 इस क्रम में भोपालगढ़ तहसील के तेजपुरा गांव में आयोजित अभिनव हथाई में स्थानीय जागरूक किसानों के साथ फसल बीमा योजना पर गंभीर चर्चा हुई, जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि छह साल से चल रही इस योजना में केवल प्रीमियम लिया जा रहा है, लेकिन उन्हें अभी भी वाजिब क्लेम नहीं मिल रहा है. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी ने जब किसानों को फसल बीमा योजना के पांच मुख्य नियमों के बारे में बताया, तो वे दंग रह गए.


यह भी पढ़ें-बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा, बचपन में चाचा जी कर चुके हैं 'रेप'


चौधरी ने बताया कि इस योजना में दस प्रतिशत भी नियम पूरी पारदर्शिता से लागू नहीं हुए हैं, लेकिन यदि अब भी किसान जागरूक रहे, तो खेती में उन्हें होने वाला घाटा बंद हो जाएगा. इसके लिए किसानों को योजना के हर कदम पर सावधान रहना होगा. डॉ. चौधरी ने बताया कि नियम तो यह है कि हर किसान को बीमा पॉलिसी 15 सितंबर तक मिले, सर्वे और फसल कटाई प्रयोग भी नियम से हों और क्लेम के लाभार्थियों की सूची सार्वजानिक स्थान पर चस्पा हो लेकिन यह सब नहीं होने से फसल बीमा योजना किसान हित में नहीं रही और इसमें बीमा फसल का नहीं होकर कंपनी का हो रहा है. उन्होंने किसानों से इस खरीफ और रबी सीजन में पग-पग पर सावधान रहने का भी आह्वान किया.


इस हथाई में मौजूद किसान समंदरसिंह चौहान ने वादा किया कि इस साल तेजपुरा गांव के किसान संगठित रहकर इस योजना का पूरा लाभ लेंगे. किसान अणदाराम ग्वाला ने युवाओं से संगठित होकर इस योजना पर काम करने का कहा. पांचाराम खोजा ने गांव में पीने के पानी की समस्या के बारे में अवगत करवाया. वहीं अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रदेश समिति सदस्य नाथूराम भंवरिया, सुभाष जलवानिया व खेराजराम डूडी ने पार्टी की विचारधारा और मिशन-2022 के बारे में जानकारी दी। इस दौरान किसान चौथाराम खोजा, पुरखाराम, भाकरराम, रामगोपाल, रामनिवास संत, नारायण प्रजापत, अर्जुनराम मेघवाल, दीपाराम माली, सत्यनारायण सियोल, रामप्रकाश, सोनाराम, जगदीश, सुमेर, मोहनराम, भंवरलाल जाखड़ व हरदेवराम समेत कई ग्रामीण व किसान मौजूद थे और संचालन सुभाष खोजा ने किया.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें