जोधपुर:  जिले के ओसियां में जाट समाज के 15वें उपखंड स्तरीय वीर तेजाजी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.जाट छात्रावास में तेखला धाम के भुवनेश्वर मुनि महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित हुए समारोह में शैक्षणिक-सह शैक्षणिक के साथ ही सरकारी सेवाओं में चयनित व खेल सहित 550 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.इस मौके योग गुरु बाबा रामदेव से सम्मानित 10 वर्षिय बालिका लेखिका चौधरी ने मंच पर योग साधना का शानदार योग प्रदर्शन किया.खेल संत भुवनेश्वर मुनि महाराज ने अपने संबोधन में राजनीति में आम युवा को जागरूक होकर नशे आदि से दूर रहकर स्वच्छ राजनीति करने की बात बताई.चुनावों में नशे व फिजूलखर्ची के बढ़ावे पर चिंता जताई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने संबोधित करते हुए कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने से एक बालिका शिक्षित होती है तो दो घरों को रोशन करती है.आज बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है ये हमारे समाज के लिए गौरव की बात है.


फिजूलखर्ची रोककर शिक्षा पर खर्च करें


उन्होंने समाज से आग्रह किया कि आप फिजूलखर्ची बंद कर अपने पैसों को शिक्षा पर खर्च करें.एसडीएम भागीरथराम बुङिया ने छात्रावास में सुधार के लिए अपनी ओर से एक रूम में टाइल्स आदि लगाकर नवीनीकरण कर सुसज्जित करने की पहल करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर सहयोग से चार चाँद लगाये जा सकते है.सहायक भू-प्रबंधन अधिकारी आरएएस मधुलिका सिंवर ने खेल सहित विभिन्न गतिविधियों में मेहनत व लग्न से आगे बढ़ने की बात कही.सकारात्मक माहौल बनाकर एकाग्रता से पढ़ने पर अच्छे परिणाम तक पहुंच सकते है.जीवन में आने वाली कठिनाईयों का सामना कर आगे बढ़े.


प्रतापगढ़ के एडीशनल एसपी आरपीएस गुमानाराम लेगा ने छात्रावास के संस्थापक बाबा मुल्तानाराम जाणी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने सपने का साकार रूप दिया जिसके परिणामस्वरूप ही आज शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाएँ निखर रही है.बाबा के योगदान को समाज युगों तक याद करेगा.उन्होंने उस समय शिक्षा के लिए जो काम किया वो समय बहुत कठिन था.उन्होंने शिक्षा के लिए जो काम किया वो हम सबके लिए आज प्रेरक है.साथ ही कहा कि आज के युग में खेल और योगा में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर प्रतिभाएँ आगे बढ़े सकती है.


खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी जोर


खेल गतिविधियों में राज्य और नेशनल लेवल प्रतियोगिता में आगे बढी प्रतिभाओं को सरकारों द्वारा सरकारी सेवाओं में विशेष रूप से चयन किया जाता है.बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की बात कही मोबाइल को केवल शिक्षा के लिए ही काम लें अन्य फालतू सोशल साइटों पर युवा समय बर्बाद नहीं करें.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त आईपीएस बीआर ग्वाला ने भामाशाहों को आगे आकर शिक्षा पर खर्च करने की बात कही और समाज में दान देने की बात कही.कार्यवाहक प्राचार्य डाॅ भैराराम बैनिवाल ने कहा कि वो एक प्रतिभा के रूप में लगातार आठ बार इस मंच से सम्मानित होने पर गर्व महसूस करते हैं प्रतिभाओं से कहा कि डिजिटल युग में अपने समय का सद्पयोग करें और जहां तक हो सके लाईब्रेरी में जाकर अध्ययन करें और अपनी संगति अच्छे मित्रों से रखें जो सकारात्मक सोच वाले हो.एसडीएम बायतु मनोज भादू ने भी संबोधित किया। भामाशाह रामनिवास मण्डा ने छात्रावास विकास के लिए 1 लाख 1 हजार रूपये की घोषणा की. साथ ही प्रेमाराम सेरङिया, ओमाराम गोदारा, जगदीश जाणी ने 11-11 हजार व फौजी गोपीलाल बैरङ ने 5100 की घोषणा की।