Jaisalmer: जैसलमेर जिला कलक्टर आशीष मोदी ने आज जैसलमेर जिले की सबसे बड़ी जिला मुख्यालय पर स्थापित श्री जवाहर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल में मरीजों को मिल रही चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत में जानकारी ली तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों से हाल जाने. साथ ही सरकार द्वारा निशुल्क दवा योजना के बारे में भी मरीजों से जानकारी ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढें- Sirohi Weather Update: माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन पारा रहा -4, चारों तरफ जमीं बर्फ की परतें


अस्पताल निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे चिकित्सालय में मरीजों को कोविड गाइड लाइन की पालना कराए. साथ ही जिला कलेक्टर ने एमसीएच वार्ड का भी निरीक्षण किया और आसपास में महिला मरीजों के लिए बैठने के लिए बैंचों की व्यवस्था कराने, पार्किंग व्यवस्था की सुरक्षा के लिए रेस्कों से सुरक्षा गार्ड लगवाने और चिकित्सालय में शौचालयों के साथ ही वार्डों में बेहतर सफाई व्यवस्था कराने के अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए.


Reporter- Shankar Dan