प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में बर्फीली हवाओं ने लोगों को कपकपी छुड़ा दी है. तापमान लगातार एक सप्ताह से जमाव बिंदु के नीचे है.
Trending Photos
Sirohi: जिले के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सर्दी का प्रकोप बीते एक सप्ताह से जारी है. पारे में गिरावट ऐसी की लोगों की धुजनी छूट गई है. पारे में गिरावट के बाद लोगों को मुश्किलें बढ़ गई हैं. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तापमान -4 डिग्री दर्ज किया गया है, जिसके चलते हिल स्टेशन पर बर्फ ही बर्फ जमीं पाई गई.
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर माउंट आबू में देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में बर्फीली हवाओं ने लोगों को कपकपी छुड़ा दी है. तापमान लगातार एक सप्ताह से जमाव बिंदु के नीचे है.
यह भी पढ़ेंः सिरोही माउंट आबूः कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बचाव के लिए अलाव का ले रहे सहारा
बुधवार को न्यूनतम तापमान जहां माईनस 4 डिग्री दर्ज किया गया तो गुरुवार को फिर से तापमान माईनस 4 डिग्री ही है. पारे में गिरावट के चलते हिल स्टेशन के मैदानी इलाकों, बाहर रखे पानी, कारों को छत पर बर्फ की मोटी परत देखने को मिली. स्थानीय लोगों की दिनचर्या सर्दी का खासा असर पड़ा है और देर तक लोग घरों में दुबके रहते है. वहीं, माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक इस मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.
लोग सर्दी के बचने के जतन में अलाव का सहारा ले रहे हैं. लोग घरों में रूम हीटर का उपयोग कर रहे है. वहीं, पर्यटक चाय की चुस्कियों, गर्म कपड़ो और गर्म व्यंजनों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. माउंट आबू में तापमान में गिरावट के बाद गमलो में फूलों पर खेतों में खड़ी फसलों पर भी बर्फ की परत देखने को मिली.
एक तरफ जहां माउंट आबू के शहरी इलाके में न्यूनतम तापमान माईनस 4 डिग्री दर्ज किया गया तो अरावली पर्वत श्रंखला की सबसे ऊंची चोटी माउंट आबू के गुरुशिखर में न्यूनतम तापमान माईनस 5 तक पहुंच गया है. बर्फीली हवाओं के चलते लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं.
Reporter- Saket Goyal