Jaisalmer: जिले की परमाणु नगरी पोकरण (Pokhran) पर आखिरकार इंद्रदेव मेहरबान हो गए. लंबे समय से आसमान में काले बादलों की आवाजाही को देख धरती पुत्र और आम लोग इंद्रदेव से बारिश करने की उम्मीद लगाकर बैठे थे. आज सुबह से इंद्रदेव ने मेहरबानी की, जिससे किसानों और आम लोगों के चेहरे पर मुस्कान साफ-साफ देखने को मिल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान इंद्रदेव से सावन माह में विशेष कर बारिश की हर कोई को उम्मीद होती है. इस बार पूरा सावन बिना बारिश चला गया, जिससे हर महादेव भक्त, किसान, आम लोगों को निराशा हाथ लगी थी. 


यह भी पढ़ें- Rajasthan में आज इन जिलों में बरसेंगे बादल, आने वाले सप्ताह में बारिश का अलर्ट जारी


 


पिछले दो दिनों से आसमान में काले बादलों की आवाजाही से उमस और गर्मी का दौर जारी था. आज सुबह से आसमान से राहत की बूंदें बरसने से मौसम खुशनुमा हो गया, जिससे लोगों को राहत मिली और किसानों के चेहरे खिल पड़े. पोकरण शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. 


किसानों की नष्ट हो रही फसलों को ऊर्जा मिलेंगी. वहीं, बारिश से फिर से फसलें हरी भरी होंगी. शहर में कई जगह बरसाती पानी जमा होने से लोगों को परेशानी हो रही. वहीं, बाबा रामदेव के पैदल यात्रा कर रामदेवरा पहुंच रहे भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.


Reporter- Shankar dan