Jaisalmer: श्रद्धालुओं की आस्था के केन्द्र, लोकदेवता बाबा रामदेव (Babd Ramdev) की कर्मस्थली रामदेवरा में दो करोड़ से विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Jaisalmer: देश का पहला ऐसा मंदिर, जहां मन्नत पूरी होने पर चढ़ाए जाते हैं जीवित घोड़े


गौरतलब है कि क्षेत्र के रामदेवरा गांव में लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि स्थित है. यहां देश के कौने-कौने से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं. मात्र भादवा माह के दौरान आयोजित होने वाले मेले में ही 30 से 40 लाख श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचते हैं हालांकि गत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण की महामारी के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या कम है, लेकिन मंदिर के खुलने पर यहां श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है. 


विकास कार्यों के लिए दो करोड़ रुपये की घोषणा
इन श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सरकार, ग्राम पंचायत व समाधि समिति की ओर से समय-समय पर कार्य करवाए जाते हैं. इसी के अंतर्गत राज्य सरकार की ओर से गत बजट के दौरान रामदेवरा में विकास कार्यों के लिए दो करोड़ रुपये की घोषणा की गई. जिसको लेकर प्रशासन की ओर से प्रस्ताव तैयार करवाए जा रहे है तथा विकास कार्यों को लेकर कार्रवाई शुरू की गई है.


यह भी पढ़ें- दूसरा 'श्रवण कुमार' आया सामने, माता को सिर पर बिठाकर कराई तीर्थ यात्रा


 


लगेंगी हाई मास्ट और बड़ी सोडियम लाइटें 
इन प्रस्तावों पर चल रही चर्चा प्रशासन की ओर से रामदेवरा गांव में श्रद्धालुओं की सुविधा और सौंदर्यीकरण को लेकर प्रस्ताव तैयार किए गए हैं. रामदेवरा गांव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रामसरोवर तालाब पर हाई मास्ट और बड़ी सोडियम लाइटें लगाने का प्रस्ताव लिया गया है. रामसरोवर के लबालब होने पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है तथा नहाने के दौरान हादसे की आशंका रहती है. ऐसे में यहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाएगी. इसी प्रकार भादवा मेले के दौरान श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें तीन से चार किमी तक पहुंचती है, लेकिन उनकी छाया के लिए टिनशेड नोखा धर्मशाला तक ही लगाए गए हैं. लम्बी कतार होने पर श्रद्धालुओं को धूप और बारिश के दौरान खुले में खड़ा रहना पड़ता है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर नोखा धर्मशाला से आरसीपी गोदामों तक टिनशेड लगाने का प्रस्ताव लिया गया है.


लगेगा उद्यान, सिद्धि कलश के फिरेंगे दिन
प्रशासन की ओर से लिए गए प्रस्तावों के अंतर्गत रामदेवरा गांव में पोकरण रोड पर स्थित पेनोरमा में उद्यान विकसित करने की योजना बनाई गई है, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु दो घड़ी सुकून के पल बिता सके. इसी प्रकार वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहे सिद्धि कलश की मरम्मत और जीर्णोद्धार को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को घूमने के लिए एक और स्थान मुहैया हो सकेगा.


अनुमोदन के बाद कार्य होंगे शुरू
पोकरण के उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई की अध्यक्षता में गत दिनों बैठक का आयोजन किया गया. राज्य सरकार की ओर से बजट के दौरान की गई घोषणा को लेकर अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार किए हैं. इन प्रस्तावों को राज्य सरकार को भिजवाया गया है. शीघ्र ही अनुमति मिलने के बाद रामदेवरा में विकास कार्य शुरू किए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी.


Reporter- Shankar Dan