Jaisalmer : बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक व्यक्ति की मौत, 7 हुए घायल
जैसलमेर जिले (Jaisalmer News) के सांकड़ा थाना क्षेत्र में बेकाबू होकर टेक्ट्रर टॉली पलटने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई.
Jaisalmer : राजस्थान के जैसलमेर जिले (Jaisalmer News) के सांकड़ा थाना क्षेत्र में बेकाबू होकर टेक्ट्रर टॉली पलटने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 7 सवार घायल हो गए जिनका सांकड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचाकर 2 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया. पुलिस ने घायलों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : चचेरे भाई ने गला दबाकर की नवविवाहिता बहन की हत्या, फिर खुद भी खा लिया जहर
जानकारी के अनुसार टेक्ट्रर टॉली सवार सभी भीलवाड़ा जिले के निवासी बताये जा रहे है सांकड़ा क्षेत्र में बोरवेल खोदने का काम व मजदूरी का कार्य करते है. अमावस्या के दिन छुट्टी होने पर सांकड़ा कस्बें में सामान खरीदने टेक्ट्रर टॉली में सवार होकर गए थे वापिस आते वक्त सांकड़ा - भणियाणा सड़क मार्ग पर बेकाबू होकर टेक्ट्रर टॉली पलट गया, जिसमें सवार 25 वर्षीय युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं, महिला और पुरूष 7 सवार घायल हुए जिनका सांकड़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. फिर 2 गंभीर घायलों को पोकरण अस्पताल रेफर किया गया. जहां से पोकरण में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है. सांकड़ा पुलिस (Jaisalmer Police) ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : Jaipur: बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर 'भाजयुमो' का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज