Jaisalmer: जैसलमेर जिले में पर्यटन सीजन (Tourist Season) के साथ सर्दी भी परवान पर है, आज जिले (Jaisalmer Weather Update) भर में सर्दी का तेवर देखने को मिला. जिले के रामगढ़, नाचना, लाठी, रामदेवरा, के साथ मोहनगढ़ कस्बे में अलसवेरे से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. वहीं जरूरी कामकाज के चलते बाहर निकले लोग अलाव तापते नजर आए. सर्दी के बढ़ते सितम को लेकर ज्यादातर लोग घरों में दुबके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2 दिनों से तापमान में गिरावट 
जैसलमेर जिले भर में पिछले दो दिनों से लगातार तापमान में रही गिरावट से आमजन का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार गिर रहे तापमान के कारण सर्द हवाओं ने झकझोर कर रख दिया है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.


यह भी पढ़ें-Census 2021: बदल रही है परम्पराएं तभी बढ़ा लिंगानुपात, झुंझुनूं की सुखद तस्वीर


फसलों के लिए फायदेमंद कोहरा
नहरी क्षेत्र में बुवाई के बाद नहरी पानी की कमी किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें उभर आई थी लेकिन अब मौसम में हो रहे परिवर्तन से फसलों को फायदा पहुंचने से किसानों के चेहरों पर रौनक फिर से लौट आई है.


वाहन चालकों को भी उठानी पर रही परेशानी
जिले भर में आज सुबह से घने कोहरे से आम जनजीवन के साथ साथ वाहन चालकों को भी लाइट जलाकर चलना पड़ा. वहीं कोहरे के चलते वाहन सड़कों पर धीमी गति में रेंगते नजर आ रहे है.


Reporter- Shankar Dan