Jalore: रीट परीक्षा (REET Exam) का पेपर खराब होने के चलते एक युवक ने झील में कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. युवक परीक्षा के बाद से ही उदास और गुमसुम था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- REET 2021: महा'परीक्षा' हुई संपन्न, सरकार ने ली राहत की सांस


सांचोर (Sanchore) के सेड़िया निवासी महिपाल पुत्र बाबूलाल बिश्नोई गुरुवार को घर से निकला था. रीट परीक्षा का पेपर बिगड़ने से तनाव में आए महिपाल विश्नोई ने जोधपुर में खुदकुशी कर ली. महिपाल संभवतया गुरुवार को कायलाना झील में कूदा था, जिसका शव तखतसाग क्षेत्र में शुक्रवार शाम मिला. गुरुवार दोपहर कुड़ी थाने में गुमशुदगी दर्ज थी. 


यह भी पढ़ें- रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- रीट परीक्षा पूर्णतया असफल रही है


बहन के घर पर रहकर कर रहा था पढ़ाई
मृतक करड़ा थाने के सेड़िया निवासी था. जोधपुर में बहन के साथ रहकर पढाई कर रहा था. रीट परीक्षा के बाद से तनाव में था. बहन को बताया कि उसका पेपर अच्छा नहीं हुआ है. गुरुवार सुबह 8 बजे किताब लेने घर से निकला था, उसके बाद 11 बजे से उसका मोबाइल स्वीच ऑफ था. उसके बाद से परिजन उनकी तलाश कर रहे थे. उसके बाद कल शाम को उनका शव कायलाना में मिला, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


Reporter- Bablu Meena