गुलामुद्दीन ने अनीता को दिया था अंकल से दोस्ती करवाने का लालच, फिर गन्ने की तरह 6 टुकड़ों में काट डाला
Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: गुलामुद्दीन ने अनीता को किसी अंकल से दोस्ती करवाने के नाम पर घर पर बुलाया था, जिस कारण अनीता अपने साथ मारवाड़ी पोशाक लेकर गई थी और उसने गुलामुद्दीन के घर पर ही अपने कपड़े बदले थे. इसके बाद गुलामुद्दीन ने अनीता को नींद की गोलियां शरबत में मिलाकर पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई. 28 अक्टूबर को सुबह जब उसे होश आने लगा तो गुलामुद्दीन ने उसके सिर पर हथौड़े से प्रहार कर दिया, जिसकी वजह से अनीता की मौत हो गई.
Jodhpur Anita Choudhary Murder Case: बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्या के मामले में पुलिस ने एक्ट का सहारा लेकर शव का पोस्टमार्टम तो करवा दिया है लेकिन अभी तक शव के अंतिम संस्कार को लेकर क्या होगा, इस सवाल पर पुलिस चुप है. सूत्रों की मानें तो मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के गिरफ्तार होने के बाद कई चीजें सामने आ रही हैं.
बताया जा रहा है कि गुलामुद्दीन ने अनीता को किसी अंकल से दोस्ती करवाने के नाम पर घर पर बुलाया था, जिस कारण अनीता अपने साथ मारवाड़ी पोशाक लेकर गई थी और उसने गुलामुद्दीन के घर पर ही अपने कपड़े बदले थे. इसके बाद गुलामुद्दीन ने अनीता को नींद की गोलियां शरबत में मिलाकर पिला दी, जिससे वह बेहोश हो गई. 28 अक्टूबर को सुबह जब उसे होश आने लगा तो गुलामुद्दीन ने उसके सिर पर हथौड़े से प्रहार कर दिया, जिसकी वजह से अनीता की मौत हो गई.
घटना के बाद गुलामुद्दीन बाजार गया वहां से करीब 12 इंच का तेज धार का चाकू लेकर आया, जिससे अनीता के शव के टुकड़े किए और इसके बाद जेसीबी चालक को बुलाकर घर के आगे गढ्ढा करवाया. अनीता के शव के टुकड़े-टुकड़े कर दो अलग-अलग बोरों में भरकर 10 फीट गड्ढे के नीचे दफन दिया. फिलहाल पुलिस अनीता की सहेली सुनीता और गुलामुद्दीन को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर रही है.
गुलामुद्दीन के बदलते बयानों बीच गुलामुद्दीन और आबिदा को भी आमने सामने बिठाकर पूछताछ की गई. तो दूसरी ओर मृतका की सहेली सुमन को भी आमने सामने बिठाकर पूछताछ की गई है. इस बीच व्यापारी तैयब अंसारी को एक बार फिर से बुलाने का प्रयास किया गया तो उनके अधिवक्ता ने सरदारपुरा थाने पहुंचकर नियमानुसार नोटिस देकर बुलाने की बात की है.
अनीता हत्या का मामला आज भी पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ है. पुलिस ने 01 नवम्बर को कहा था कि प्रथम दृष्टया मामला लूट का लगता है. ऐसे में पुलिस आज भी अपनी पुरानी थ्योरी पर ही कायम है. सूत्रो के अनुसार 27 अक्टूबर को अनीता को गुलामुद्दीन ने फोन कर किसी अंकल से मिलाने के लिए अपने घर बुलाया. जब ऑटो रिक्शा से अनीता पहुंची तो शरबत में नींद की गोलिया मिलाकर बेहोश किया. उसके बाद पूरी रात अनीता के उसके घर रही और उसने गहने और कुछ रुपये थे वो अनीता के पास से खुद ने लिए. उसके बाद सुबह सिर पर हथौडे से वार कर हत्या कर दी.
सूत्रों की माने तो गुलामुद्दीन के लिए शव को ठिकाना लगाना चुनौती बन गया क्योकि मृतका का शव भारी था. ऐसे में इसी चक्कर में घर के सामने ही गड्डे में दफन किया जो कि उसके लिए सबसे बड़ी गलती बन गई और मामले का खुलासा जल्द हो गया. पुलिस अभी तक गुलामुद्दीन, आबिदा, सुमन से पूछताछ कर रही है. पुलिस मृतका के पति मनमोहन चौधरी और उसकी सहेली सुमन के बीच 18 मिनट के ऑडियों को लेकर अब गुलामुद्दीन से पड़ताल कर रही है. इस मामले में पुलिस लूट के अलावा दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है लेकिन मामले का पूरा खुलासा कब होगा, यह अभी तक पुलिस ने कहा कि कहना मुश्किल है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!