अनीता चौधरी के साथ लूट को सच नहीं मान रहा बेटा, बोला- इसके लिए पहले से गड्ढा न खुदवाता आरोपी
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर बहुचर्चित अनीता चौधरी की हत्या के मामले में मृतका के परिजनों ने पुलिस की लूट की थ्योरी को नकारा दिया. पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने भी परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि जिस तरह से इस मामले में कहीं ना कहीं कमी रखी जा रही है तो ऐसे में पूरे मामले की जांच सीबीआई को दी जानी चाहिए.
Jodhpur News: जोधपुर बहुचर्चित अनीता चौधरी की हत्या के मामले में मृतका के परिजनों ने पुलिस की लूट की थ्योरी को नकारा दिया. पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने भी परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि जिस तरह से इस मामले में कहीं ना कहीं कमी रखी जा रही है तो ऐसे में पूरे मामले की जांच सीबीआई को दी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पुलिस चाहे तो इस मामले का खुलासा कर सकती है लेकिन साक्ष्य कमजोर होने के नाम पर बिना आरोपी की गिरफ्तारी के शव का पोस्टमार्टम नहीं होगा. अनीता चौधरी के पति मनमोहन चौधरी ने कहा कि उन्होंने सुमन उर्फ सुनिता से बात की थी और सुमन ने संदेह भी जताया लेकिन अभी तक इस मामले में आरोपी तक पुलिस नहीं पहुंची है.
अनीता चौधरी के बेटे राहुल ने कहा कि लूट के लिए यह हत्या नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस हत्या के पीछे कोई बड़े आदमी का हाथ है. साथ ही कहा कि लूट के लिए इतना प्लान कर पहले जेसीबी से गढ्ढा नहीं खुदवाते. साथ ही उसने कहा कि जिस तरह से प्रताड़ना दी गई है. लूट करने वाले इस तरह प्लानिंग और प्रताड़ित नहीं करते.
उसने कहा कि शव मिलने के चार दिन बाद भी मुख्य अभियुक्त गुलामुद्दीन गिरफ्तार नहीं हुआ. उसने कहा कि ऐसा लगता है कि गुलामुद्दीन के साथ भी कुछ हो सकता है क्योकि इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं. उसने कहा कि यदि 29 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन पर गुलामुद्दीन दिखाई दिया तो मेरी मम्मी 27 अक्टूबर से गायब है. इन तीन दिनों में मम्मी की कब हत्या हुई और उन्हें कितना प्रताड़ित किया गया. अनीता के बेटे से पुलिस की अभी तक की जांच को कमजोर बताया है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!