Jodhpur: मातारानी भटियाणी के दरबार का हुआ भूमि पूजन, भजन गायक प्रकाश माली ने दी प्रस्तुती
जोधपुर के फलोदी में मातारानी भटियाणी के भव्य दरबार निर्माण के लिए शहर के केशव नगर-मलार रोड़ स्थित अंबेनगर में भूमि पूजन किया गया. इसके बाद प्राचीन सिध्द पीठ मां लटियाल के मंदिर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया.
Jodhpur: जोधपुर के फलोदी में मातारानी भटियाणी के भव्य दरबार निर्माण के लिए शहर के केशव नगर-मलार रोड़ स्थित अंबेनगर में भूमि पूजन किया गया. इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई. भादवा सुदी बारस को शहर के अम्बे नगर मे माजीसा मित्र मंडल सेवा समिति फलोदी द्वारा मातारानी भटियाणी के मंदिर निर्माण के उद्देश्य को लेकर विधिवत भूमि पूजन किया गया, इसके बाद प्राचीन सिध्द पीठ मां लटियाल के मंदिर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया. जिसमे स्थानीय विभिन्न शहरों गांव ढाणीयों से आने वाले हजारों माजीसा भक्त उपस्थित रहें.
इस दौरान भजन गाते हुए राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली ने कहा कि भादवे की तेरस को प्रतिवर्ष माता रानी भटियाणी के दरबार जसोल में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाता है, अब यहां आयोजन होने के बाद मातारानी के आशीर्वाद से हर वर्ष भादवे की बारस को माता के धाम फलोदी में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में मां चामुंडा ग्रुप, जेआरडी ग्रुप, जानकी भक्त मंडल, भादरिया राय भक्त मंडल, टीम गौरक्षा दल सहित कई संगठनों का पूर्ण सहयोग रहा.
कार्यक्रम में देर शाम राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियां देकर लोगों को भक्ति के रंग में रंग दिया. माजीसा के भक्तों की पुकार पर फलोदी में माजीसा का निर्मित भव्य दरबार परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विशेष अतिथि कृपा जसोल धाम नरपतसिंह भाटी, गिरधर सिंह भाटी, बाबुसिंह भाटी, नारायणलाल पंचारिया मुख्य सचेतक, पूर्व राज्य सभा सांसद भा.ज.पा., राजेन्द्र गहलोत राज्य सभा सांसद , भा.ज.पा., विधायक पब्बाराम विश्नोई, नगरपालीका चेयरमेन पन्नालाल पहलवान, महेश व्यास, प्रताप पुरी महाराज, बृजमोहन वैष्णावत, कुम्भसिंह पातावत और राष्ट्रवादी भजन सम्राट गायक प्रकाश माली उपस्थित रहें.
जोधपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार
Viral Video: राजस्थानी भाभी ने चुन्नी पर लगाया परफ्यूम, ठुमके सोशल मीडिया पर हुए वायरल
बेटी से प्यार जताने का ये घिनौना तरीका, ब्रेस्ट पर थूककर मुंडवा दिया जाता है सिर