भोपालगढ़: अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार
Bhopalgarh: खेडापा पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर चार युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
Bhopalgarh: खेडापा पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर चार युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत आज स्पेशल टीम और पुलिस थाना खेडापा थानाधिकारी नेमाराम मय जाब्ता द्वारा 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9.80 ग्राम एमडीएमए मादक पदार्थ जब्त करने में सफलता प्राप्त की है.
पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम और तस्करों-वान्छित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत जिले के समस्त अधिकारीगण को कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे, जिस पर कैलाशदान अति.पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन पर स्पेशल टीम की आसूचना और अपनी मुखबीर तंत्र के आधार पर सरहद हतुण्डी पुलिस थाना खेड़ापा में स्पेशल टीम और थाना खेड़ापा पुलिस टीम द्वारा आसूचना के आधार पर नाकाबंदी की जाकर वाहन को रूकवाकर चैक किया.
जिस पर आसूचना के आधार पर दस्तयाब दिनेश उर्फ भाटी पुत्र हीराराम विश्नोई उम्र 21 साल निवासी मानसागर, कैलाश पुत्र परसाराम गुर्जर उम्र 28 साल निवासी मानसागर, राजुराम पुत्र बाबूराम जाट उम्र 22 साल निवासी मानसागर और छोटाराम पुत्र हरीराम जाट उम्र 25 वर्ष निवासी मानसागर के कब्जे से 9.80 ग्राम एमडीएमए बरामद हाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना खेड़ापा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.
यह भी पढ़ें - क्या आपके परिजन की कोरोना से हुई है मौत, जरूर पढ़ें यह खबर, सरकार करेगी मदद, करें आवेदन
उक्त कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम के लाखाराम उ.नि., दमाराम सउनि, परसाराम, वीरेन्द्र खदाव, जालाराम ड्राईवर और थानाधिकारी पुलिस थाना खेड़ापा नेमाराम उनिपु, ओमप्रकाश, रामकिशोर, परसाराम और जीयाराम का विशेष सहयोग रहा, जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत करने घोषणा की है.
खबरें और भी हैं...
छबड़ा नगर पालिका में हंगामा, निर्दलीय पार्षद और EO में तू-तू-मैं-मैं, टूटा टेबल का कांच
आंखों ही आंखों में बात करते नजर आ रहे IAS अतहर और डॉ. महरीन, लोग बोले- परफेक्ट कपल