लूणी: मोगड़ा के पास ट्रक में लगी भंयकर आग, बाल-बाल बचा चालक
Luni: लूणी क्षेत्र के विवेक विहार थानाअंतर्गत जोधपुर पाली हाइवे के मोगड़ा के पास ट्रक में आग लग गई, जिस पर दो दमकल की मदद से काबू पाया गया.
Luni: लूणी क्षेत्र के विवेक विहार थानाअंतर्गत जोधपुर पाली हाइवे के मोगड़ा के पास ट्रक में आग लग गई, जिस पर दो दमकल की मदद से काबू पाया गया. विवेक विहार थाने के सहायक उप निरीक्षक पप्पू राम ने बताया कि जोधपुर से लकड़ी की प्लाई से लोड़ होकर ट्रक रोहट के लिए रवाना हुआ.
जो रात्रि में एक होटल पर रुका और उसके बाद जब ट्रक होटल से रोहट के लिए रवाना हुआ तो कुछ ही दूर 100 मीटर तक पहुंचने के बाद एक बाइक सवार ने ट्रक चालक को बताया कि ट्रक में आग लग गई है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 IAS के तबादले, 6 को मिला अतिरिक्त चार्ज
जिस पर तुरंत ही चालक ने ट्रक को रोड़ के किनारे खड़ा किया और खुद सुरक्षित बाहर निकल गया. कुछ देर बाद दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. हादसे में ट्रक में रखा सामान और ट्रक के आगे का हिस्सा काफी जल गया है, फिलहाल आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
खबरें और भी हैं...
मौसम में हुआ बदलाव, बढ़ने लगा तापमान, कुछ दिन फिर सताएगी गर्मी
ग्लूकोज चढ़ रही विवाहिता पर अस्पताल के कर्मचारी ने डाली गंदी नजर, ले गया दूसरे रूम, फिर...
Gold-Silver Price Update: सोना-चांदी के भाव में फिर आया उछाल, जानिए आज का ताजा भाव ?