Jodhpur: उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा, सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेंद्र चौधरी सहित ब्लॉक के समस्त अधिकारियों के साथ विधायक किसनाराम विश्नोई अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल परिसर में बने ऑक्सिजन जनरेशन प्लांट व कोविड केयर वार्ड का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ.देवेन्द्र चौधरी से कोविड की तीसरी लहर की संभावनो के मद्देनजर चिकित्सा सुविधा और संसाधन उपलब्ध रखने के निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल परिसर में ऊपरी भाग पर बने कोविड केयर वार्ड का भी अवलोकन किया. संभावित लहर को देखते तैयारिया पुख्ता रखने के निर्देश दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Jodhpur: फर्जी सर्टिफिकेट गिरोह का खुलासा, पाक नागरिकों के वीजा बनाने के लिए लेते थे रकम
वहीं उन्होंने उपखंड अधिकारी से अस्पताल बने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ सीओ लोहावट पारसमल सोनी, विकास अधिकारी नारायण लाल सुथार, तहसीलदार रामस्वरूप मीणा, प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश राव, पंचायत समिति सदस्य भजनलाल इश्वरलाल विधायक विश्नोई सहित कई जनप्रतिनिधि व ब्लॉक के अधिकारी मोजूद रहे. प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों की टीम के साथ लोहावट सीएचसी पहुंचकर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और कोविड केयर वार्ड का निरक्षण किया. संभावित कोविड की तीसरी लहर को देखते अधिकारियो से जल्द ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट चालू करवाने और अस्पताल में सभी संसाधन दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. 


Report: Harish Sharma