Jodhpur News: जोधपुर शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण के कारण आम जनता को आवागमन में हो रही असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, जोधपुर नगर निगम और पुलिस  द्वारा जालोरी गेट से 5वीं रोड तक अतिक्रमण हटाने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है अतिक्रमण हटाने का मुख्य उद्देश्य 
इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त बनाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाना और शहर को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखना है. इन्हीं उद्देश्यों से चलाई गई इस मुहिम के तहत निगम दस्ते ने मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया है. कार्रवाई के दौरान दस्ते ने दुकानों घरों के आगे लगे ठेले व स्थाई अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की भी कार्रवाई की. 


ये भी पढ़ेंः Pratapgargh News: प्रतापगढ़ में भारी बारिश से फसलें खराब, किसानों ने मिनी सचिवालय...


पुलिस की तैनाती में हटाया गया अतिक्रमण 
इस दौरान पुलिस जाब्ते की तैनाती मै निगम दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीपी वेस्ट कैलाश पारीक ने बताया कि जोधपुर में लगातार व्यापारियों की शिकायतें मिल रही थीं कि यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. इसको लेकर पुलिस कमिश्नर के आदेश पर नगर निगम दस्ते  के साथ मिलकर आज यातायात पुलिस की मौजूदगी में मुख्य मार्ग पर यातायात में बाधक बने अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी निरंतर रूप से जारी रहेगी.


ये भी पढे़ंः तिरुपति बालाजी मंदिर में महाप्रसाद में मिलावट को लेकर हिंदू संगठनों ने जताया आक्रोश


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!