Jodhpur News: जोधपुर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री का कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. जोधपुर को एलीवेटर रोड की सौगात मिलने के बाद पहली बार जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश के गृहमंत्री ने धारा 370 विवाद को लेकर स्पष्ट कर चुके हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी अगर स्वर्ग से वापस आ जाए तो धारा 370 को पुन स्थापित नहीं कर सकती. वहीं उन्होंने कहा कि देश के मस्तक पर धारा 370 अलगाववाद की जड़ थी. देश के मस्तक पर एक काला टीका था, जिसको नरेंद्र मोदी ने जमीदोष करते हुए खत्म किया है. 



उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया कि पूर्व प्रधानमंत्री भी अगर वापस जमीन पर आ जाए तो धारा 370 वापस स्थापित नहीं होगी. वही वफ बोर्ड को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कोई अधीरता की आवश्यकता नहीं है पार्लियामेंट की कमेटी स्टडी कर रही है सभी से बातचीत कर रही है. मुझे यह समझ में नहीं आता कि देश में कोई प्रोग्रेसिव कानून बनता है तो उसे पर अन्यैतिक चर्चा क्यों होती है और कुछ लोगों के पेट में दर्द क्यों होता है. यह समस्या पर है. 



वहीं, जोधपुर शहर को मिली सौगात एलीवेटर रोड की इस पर उन्होंने कहा कि जोधपुर एलीवेटर रोड जिसको लेकर के पहले से ही प्रयास कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से जो वादा जोधपुर के लोगों से किया था और अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्होंने टेंडर की स्टेट पर आ गया है‌ और मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले कुछ दिनों में टेंडर प्रक्रिया को पूरी करके काम शुरू कर पाएंगे. जो वादा जनता से किया था कि एलीवेटर रोड बननी चाहिए और जोधपुर की आवश्यकता भी थी. वह वादा पूरा हुआ है.



केंद्रीय मंत्री ने अनीता चौधरी हत्या के मामले में कहा कि जिस तरीके से पुलिस के पास अभी भी उसका शव रखा हुआ है और पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. गुलामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया और कुछ संदिग्ध है तो उसकी भी गिरफ्तारी होगी. पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई कर रही है.


 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!