Jodhpur News: पिचियाक गांव के निकट डंपर व ईको  कार में ज़बरदस्त भिड़ंत होने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, और करीब नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ग्रामीणों ने बिलाड़ा ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे. जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी रामदेवरा दर्शन कर वापस मध्य प्रदेश जा रहे थे. पिचियाक गांव के पास डंपर ने कार को टक्कर मार दी धमाके की आवाज सुनकर अफरातफरी  फैल गई.


 शव को बिलाड़ा मोर्चरी में रखवाया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच कई  वाहन चालक वहां पर रुककर घायलों की मदद करने लगे  इस दौरान क्षेत्र के कुछ ग्रामीण रात को मौके पर सहयोग के लिए पहुंचे लोगों ने सभी साधनों से घायलों को ट्रॉमा सेंटर तक पहुंचाया. रात को ट्रामा सेंटर पर भारी भीड़ लग गई, और पुलिस मौके पर पहुंची, चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर रात में ही जोधपुर को रेफर किया गया. दोनों शव को बिलाड़ा मोर्चरी में रखवाया.


Reporter- Bhawani Bhati


ये भी पढ़ें- Phalodi Satta Bazar : फलोदी सट्टा बाजार बाड़मेर में किसके सिर सजा रहा ताज, जानें भाटी और बेनीवाल का ताजा भाव