Jodhpur News: मंत्री गजेंद्र सिंह ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण, दिए कई निर्देश
Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार को फतेहगढ़ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों से बातचीत की और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
Jodhpur News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री और विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर 12 जनवरी दिन शुक्रवार को देचू पंचायत समिति क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह फतेहगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पहुंचे, जहां उन्होंने लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी. साथ ही उपस्थित अधिकारियों को सभी सरकारी योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए.
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में लिया हिस्सा
इसके पश्चात भाजपा के वरिष्ठ नेता और गौशाला अध्यक्ष कान सिंह राठौड़ के नेतृत्व में उनके निवास स्थान के आगे मंत्री गजेंद्र सिंह का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने पश्चात ग्राम पंचायत मुख्यालय पर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां पर मौजूद लाभार्थियों से मुलाकात की और कहा कि राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार है. किसी भी समस्या को लेकर आप मुझे कॉल कर सकते हैं. हर समय मैं जनता की सेवा में हाजिर हूं.
जोधपुर सीएमएचओ को दिए निर्देश
राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की वजह से विद्युत विभाग आईसीयू में है. अब हमारा लक्ष्य है डिस्कॉम विभाग को नॉर्मल वार्ड में कैसे लाया जाए. वहीं, जोधपुर सीएमएचओ को निर्देश दिया कि सेतरावा और देचू अस्पताल में जिस भी चीज की कमी है, उसे शत प्रतिशत पूरा करें. अस्पताल में कोई भी पद खाली नहीं रहना चाहिए. जो भी मशीन पुरानी है उसके लिए मुझसे बजट प्राप्त करें और नई लगवाएं. इस दौरान देचू उपखंड अधिकारी जवाहर राम चौधरी, देचू तहसीलदार राधिका चौधरी, विकास अधिकारी करणी सिंह, बीसीएमओ डॉक्टर कैलाश बिश्नोई, थाना अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई, देचू सरपंच भवानी सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष कान सिंह आसरलाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- खाओसा फूड फेस्टिवल में बनाया गया 40 किलो का घेवर, देख विदेशी सैलानी भी अचंभित