Jodhpur News : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोजरी नदी अब हम सबके लिए अभिशाप नहीं, बल्कि वरदान साबित होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

172.58 करोड़ की धनराशि से नदी का कायाकल्‍प होगा, जिसके अंतर्गत न तो जोधपुर का सीवरेज का पानी नदी में जाएगा और न ही औद्योगिक प्रतिष्‍ठानों से निकलने वाला केमिकल युक्‍त पानी नदी को प्रदूषित कर पाएगा, क्‍योंकि ऐसे प्रदूषित पानी को शोधित करने की योजना डबल इंजन की सरकार में शुरू हो चुकी है.


उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल में सालावास में ऐसा रिवर फ्रंट बनाएंगे कि लोग यहां पिकनिक मनाने आएंगे. समारोह में लूणी विधायक कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने स्वागत भाषण में इस सौगात के लिए केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत का आभार व्यक्त किया.


शुक्रवार को जोजरी नदी पुर्नद्धार कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपने 30 साल के सार्वजनिक जीवन में मैंने सालावास क्षेत्र में जोजरी नदी के संकट को बहुत ही गहराई से महसूस किया है. जब वर्ष 2019 में जलशक्ति मंत्री का दायित्‍व मिलने के बाद जब भी मुझे सालावास, नंदवान और इस नदी के अरावत तक 31 किमी प्रवाह क्षेत्र के लोग मिलते थे तो यही बात कहते थे कि नदी का पुर्नद्धार आप कैसे कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : सीपी जोशी ने उदयपुर में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को ठगने का प्रयास किया


लेकिन पिछली गहलोत सरकार की उदासीनता थी कि 15वें वित्‍तीय आयोग से बजट आवंटित होने के बाद भी उन्होंने इसमें कोई भी रुचि नहीं दिखाई. अब जैसे ही राज्‍य में डबल इंजन की सरकार बनी, इस दिशा में तत्‍काल कार्य शुरू कर दिया है.


केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जोजरी नदी के पुर्नद्धार के लिए धनराशि सेंशन होने के बाद भी गहलोत सरकार ने साढ़े चार साल बर्बाद कर दिए, क्‍योंकि उन्‍होंने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई.


उन्‍हें काम नहीं, बल्कि अपनी राजनीति साधनी थी, लेकिन अब जब डबल इंजन की सरकार बन गई है तो इसमें हवा की गति के मुताबिक काम होगा. 400 करोड़ की धनराशि रिलीज करने के लिए मात्र छह माह बचे हैं और हमारे पास केवल 100 दिन, लेकिन राज्‍य सरकार के सहयोग से इसे हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा.