Lok Sabha Election 2024 : सीपी जोशी ने उदयपुर में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को ठगने का प्रयास किया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2158142

Lok Sabha Election 2024 : सीपी जोशी ने उदयपुर में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता को ठगने का प्रयास किया

Lok Sabha Election 2024 बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में जनता को ठगने का प्रयास किया, लेकिन प्रदेश में बनी भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपने कार्यकाल के 3 महीना में ही जनता से किए कई वादों को भी पूरा कर दिया है.

उदयपुर पहुंचे सीपी जोशी.

Lok Sabha Election 2024  : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) अपने अल्प प्रभास पर आज उदयपुर पहुंचे. जहां पार्टी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए.

इस दौरान सीपी जोशी ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम दौर में जनता को ठगने का प्रयास किया, लेकिन प्रदेश में बनी भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपने कार्यकाल के 3 महीना में ही जनता से किए कई वादों को भी पूरा कर दिया है.

इसी कड़ी में पेट्रोल और डीजल की कीमत में राहत देकर सरकार ने लोगों को राहत दी है. सीपी जोशी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

चित्तौड़गढ़ में निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या समेत राजपूत समाज का विरोध और मेवाड़ के आदिवासी अंचल में बाप पार्टी के बढ़ते प्रभाव के सवाल के जवाब में सीपी जोशी ने कहा कि लोगों ने बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम को देखा है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : चुनावी दंगल के लिए राहुल कस्वां तैयार, क्या बुडानिया-मेघवाल लगा पाएंगे नैया पार...?

इस दौरान वह काम भी पूरे हुए जिनके बारे में कोई अंदाजा नहीं लग सकता था. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने धारा 370, राम मंदिर जैसे बड़े निर्णय लागू कर अपने वादों को पूरा किया है.

जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर संकल्प पत्र तैयार करने को लेकर सभी विधानसभा में मोबाइल वैन घूम रही है जो लोगों से की राय ले रही है और इसी के आधार पर पार्टी जल्दी अपना संकल्प पत्र भी तैयार कर लेगी.

Trending news