Jodhpur News: घर पर अकेली थी पुलिस वाले की बहू, नेपाली परिवार ने कर दिया कांड
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर शहर में एक बार विश्वास का खून करते हुए नेपाली परिवार ने अपने ही मालिक के घर जहर खुरानी करते हुए जेवरात और रुपये लेकर फरार हो गए लेकिन पुलिस सभी आरोपियों को बिलाडा के पास दस्तयाब कर लिया है.
Jodhpur News: शहर में एक बार विश्वास का खून करते हुए नेपाली परिवार ने अपने ही मालिक के घर जहर खुरानी करते हुए जेवरात और रुपये लेकर फरार हो गए लेकिन पुलिस सभी आरोपियों को बिलाडा के पास दस्तयाब कर लिया है.
जोधपुर के महामंदिर थाना क्षेत्र के बीजेएस की गली नम्बर 12 में पुलिस विभाग से सेवानिवृत एडिशनल एसपी चंदन सिंह भाटी के घर पर नेपाली परिवार का काम करता था. भाटी का परिवार शादी समारोह में गया हुआ था, ऐसे में घर में पीछे उनकी पुत्रवधु एवं नेपाली दम्पति जो उनके घर काम करते थे. वे ही लोग थे.
ऐसे में नेपाली दम्पति ने पुत्रवधु को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर घर में रखे गहने एवं रुपये लेकर फरार हो गए. नशीले पदार्थ की वजह से पुत्रवधु की तबीयत गंभीर हो गई. लेकिन समय रहते परिवार के घर आने पर घटना का खुलासा हो गया. पूर्व अधिकारी भाटी ने तत्काल महामंदिर थानाधिकार शिवलाल मीणा को घटना की जानकारी दी.
पुलिस कमिश्नर राजेन्द्रसिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव एडीसीपी विरेन्द्रसिंह ने मामले में तत्परता दिखाते हुए टीमों का गठन कर सभी जगह भेजा गया. इस बीच सात आठ नेपाली लोगो को बिलाडा के पास पुलिस ने दस्तयाब कर लिया. लूट की घटना को अंजाम देने में काजल,राज व राजन की भूमिका सामने आई है.
पुलिस सभी को लेकर महामंदिर थाने पहुंची है जहा लगातार पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. पुलिस की सावचेती व पुराने अंदाज में पुलिसिंग की वजह से आरोपियों को जल्द ही दस्तयाब करने में कामयाबी मिल गई है.