जोधपुर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार की सुबह बड़ी कार्रवाई की है. NIA ने  6 राज्यों में 100 से अधिक स्थानों पर गैंगस्टरों, खालिस्तानियों और तस्करों की सांठगांठ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही इस कार्रवाई के दौरान छापेमारी भी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा गैंगस्टरों और खालिस्तानियों की गतिविधियों से संबंधित सुरागों के आधार पर  उत्तराखंड, हरियाणा,, राजस्थान,मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में छापेमार कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि यह छापेमार कार्रवाई नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत अन्य गैंगस्टर्स के करीब रहे बदमाशों के खिलाफ की गई है.


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की कार्रवाई


गौरतलब है कि पिछले 6-7 महीनों में गैंगस्टर और आतंकवादी गठजोड़ के 51 गुर्गों और 217 मध्य स्तर के अपराधियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं इनसे  भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद के साथ  एके-47,ग्रेनेड लॉन्चर भी जब्त किए गए. इसको लेकर जानकारी एक अधिकारी द्वारा दी गई है.


पिछले 7 महीनों से देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान,अमेरिका, कनाडा और मलेशिया जैसे देशों में संचालित हो रहे इन संगठित अपराधियों के साथ आतंकवादियों का पीछा केंद्रीय एजेंसियों, दिल्ली पुलिस और अन्य राज्यों की पुलिस ने किया है.


एनआईए टीम ने अरविंद विश्नोई को हिरासत में लिया


बताया जा रहा है कि एनआईए टीम ने अरविंद विश्नोई को हिरासत में लिया है. आरोपी  को मंडोर थाना लेकर गए हैं. आरोपी के बारे में एनआईए  जांच कर रही थी.देर रात आरोपी को हिरासत में लिया गया है. हालांकि आधिकारिक रुप से इसकी पुष्टि नहींकी जा रही है. मालमे की जांच की जा रही है.बता दें कि हनुमानगढ़ जिले में कई जगह एनआईए की कार्रवाई की जा रही है.रावतसर में एक संदिग्ध से NIA ने की पूछताछ की. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पूछताछ की गई.


बताया जा रहा कि आरोपी लंबे समय से पंजाब हरियाणा के गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई के लिए काम कर रहा था. हालांकि अभी आधिकारिक रुप से पुष्टि नही की जा रही हैं. सूत्रों की माने तो एनआईए कुछ और ठिकानों पर भी कार्रवाई कर सकती हैं. एनआईए की टीम की कार्रवाई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अरविंद विश्नोई को  8 मील इलाके से हिरासत में लिया गया. जोधपुर पुलिस की टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.


अब एनआईए टीम मंडोर पुलिस थाना में आरोपी युवक से पूछताछ कर रहीं हैं. आरोपी मूलतया भोजासर पुलिस थाना क्षेत्र का रहने वाला है.लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के लिए काम कर रहा है,युवक के हिरासत में लेने के बाद उसकी मां भी थाने पहुंची और उसने बताया कि उसका लड़का दिलीप सेठ के यहां काम कर रहा है. उनके घर से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ. हो सकता हैं कि उसके बेटे के फोन से कोई बटन दब गया हो.


यह भी पढ़ें: राजस्थान के ये दो सगे भाई बने एक साथ IPS ऑफिसर, पिता सिलते थे कपड़े


यह भी पढ़ें: माला पहनाते ही क्यों फफक-फफक कर रो पड़े पति-पत्नी, देखने वाले भी हो गए इमोशनल