पुलिस का Unique ऑपरेशन `मद गवैया`, पूरे राजस्थान में नशा सप्लाई करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Rajasthan News: पुलिस का Unique ऑपरेशन `मद गवैया`: पूरे राजस्थान में नशा सप्लाई करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.
Jodhpur News: जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोनर टीम ने NDPS एक्ट के मामले में फरार चल रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 1 आरोपी पर इसमें से पाली पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
रेंज IG विकास कुमार ने बताया,'' आरोपियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन 'मद गवैया' चलाया गया. इस अभियान के तहत जसाराम, बाबूराम और चेतन राम नाम के आरोपियों को पकड़ा गया. इस ऑपरेशन के तहत जस्साराम उर्फ जसिया मुख्य आरोपी को पकड़ा गया. आरोपी पिछले 6 साल से फरार था.
निंबाहेड़ा को आरोपी ने बनाया था अपना ठिकाना
पाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया था. चितौड़गढ़ के निंबाहेड़ा को आरोपी ने अपना ठिकाना बना रखा था. इसी जगह से आरोपी पूरे राजस्थान में नशा सप्लाई करता था."
पुलिस ने बताया कि जस्साराम 11वीं में फेल हो गया था. इसके बाद आरोपी ने प्राइवेट से 12वीं पास की. आरोपी पहले फार्म हाउस पर काम करता था. इसके बाद उसने सेकंड हैंड गाड़ियां बेचना शुरू किया. इसी वजह से उसका संपर्क खरताराम से हो गया.
इसके साथ ही भणियाणा में 11 किलो अफीम के मामले में फरार बाबूराम को पकड़ा गया. इसके छोटे भाई की पत्नी भणियाणा में उपप्रधान हैं. ये NDPS एक्ट के मामले में फरार था. इसके साथ चेतनराम को भी पकड़ा गया.
ऑपरेशन का नाम 'मद गवैया' रखने का कारण बताते हुए IG विकास कुमार ने बताया," मद यानी मादक पदार्थ. आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी करते थे. टीम अब तक 62 ऑपरेशन कर 64 आरोपियों को पकड़ चुकी है.'
ये भी पढ़िए