Jodhpur News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार शाम जोधपुर लोकसभा क्षेत्र की चुनाव तैयारी बैठक में शामिल हुए. बैठक में शेखावत ने भाजपा जोधपुर शहर, देहात दक्षिण, देहात उत्तर, भाजपा जैसलमेर के जिला पदाधिकारियों व लोकसभा चुनाव के लिए गठित टीम के सदस्यों से जोधपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस दौरान राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, लोकसभा चुनाव प्रभारी राज्य मंत्री विजय कुमार, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली, देहात उत्तर के अध्यक्ष मनोहर पालीवाल, देहात दक्षिण अध्यक्ष जगराम विश्नोई, जैसलमेर के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सारदा, प्रदेश मंत्री सांवला राम देवासी, पूर्व महापौर राजेंद्र कुमार गहलोत सहित अनेक पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह और प्रत्याशी कमल 
शेखावत ने कहा कि राजस्थान की सभी 25 सीटें हम जीतेंगे ही, लेकिन कार्यकर्ता संकल्प लें कि जोधपुर सीट को सर्वाधिक वोटों से हम जीतेंगे. अपने उद्बोधन में शेखावत ने कहा कि हम राजस्थान की सभी 25 सीटें पिछले दो लोकसभा चुनावों से जीत रहे हैं, लेकिन अबकी बार हमें जीत का अंतर पहले से डेढ़ गुना बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह और प्रत्याशी कमल है. जनता वोट देने के लिए तैयार है, लेकिन हम सब कार्यकर्ताओं को फिर जनता से संपर्क कर बात करने की जरूरत है. जिस तरह का काम मोदी जी ने पिछले दस साल में किया है, उसके आधार पर हम लोगों से पूरी ताकत के साथ संपर्क कर सकते हैं.


अति आत्मविश्वास में नहीं रहना है
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश में भाजपा के प्रति उत्साह का वायुमंडल बना हुआ है. जनता ने पूरी तरह मानस बना लिया है, लेकिन हम कार्यकर्ताओं को किसी भी सूरत में अति आत्मविश्वास में नहीं रहना है. प्रधानमंत्री ने भी स्पष्ट कहा है कि अबकी बार हमें कार्यकर्ता की ताकत के बल पर चुनाव जीतकर आना है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समाज के लोगों को हमें अहसास कराना पड़ेगा कि भाजपा क्यों जरूरी है? क्यों भाजपा ही एकमात्र विकल्प है? देश को विकसित बनाने की आधारशिला जो अगले पांच साल में रखी जानी है, उसके लिए भाजपा जरूरी है. 


ये भी पढ़ें-