Jodhpur News:युवाओं को नशे से बचने के लिए अनूठा कार्यक्रम का आयोजन,यज्ञ में आहुतियां देकर किया ये काम
Jodhpur News:राजस्थान के जोधपुर में नशे की वजह से बर्बाद हो रहे युवाओं को बचाने और विश्व शांति की कामना को लेकर जोधपुर के गुरु कृपा संस्थान में अनूठा कार्यक्रम हुआ.संस्थान के संचालक गिरधारी सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज के समय में युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं.
Jodhpur News:राजस्थान के जोधपुर में नशे की वजह से बर्बाद हो रहे युवाओं को बचाने और विश्व शांति की कामना को लेकर जोधपुर के गुरु कृपा संस्थान में अनूठा कार्यक्रम हुआ. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ में आहुतियां देकर विश्व कल्याण और नशाखोरी के खत्म होने की कामना की गई.
इस दौरान पंडित ऋषिराज गौड़ ने वेद मंत्रों के साथ यज्ञ संपन्न करवाया. यज्ञ समाप्ति अवसर पर सभी ने विश्व में प्रेम, स्नेह बढ़ने, युवाओं में नशे की प्रवृत्ति खत्म होने, देश के विश्वगुरु बनने की प्रार्थना की गई.
संस्थान के संचालक गिरधारी सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज के समय में युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं. समाज में नशे को जड़ से खत्म करने और विश्व में प्रेम शांति और भाईचारा कायम करने की कामना के साथ आज विश्व शांति महायज्ञ किया गया.
जिसमें झालामंड के पंडित ऋषिराज गौड़ ने गायत्री मंत्रों के साथ हवन संपन्न करवाया. इसका उद्देश्य युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है. उन्होंने बताया की हमारे वेद शास्त्रों में भी हवन का विशेष महत्व बताया गया है. हवन करने से भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं.
इसलिए ये कार्यक्रम रखा गया. उन्होंने युवाओं से नशा त्यागकर अपना जीवन देश सेवा, समाज कल्याण और राष्ट्र निर्माण में लगाने का आह्वाहन किया.
इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक विरम सिंह बड़ली, योगेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रेवंत सिंह फुलासर, देवेंद्रसिंह, भागीरथ राव, महेंद्र सिंह, अजयसिंह, शैलेश आदि ने महायज्ञ में शामिल होकर आहुतियां दी.
यह भी पढ़ें:Kotputli Crime News:ITBP के जवान को बदमाशों ने बनाया निशाना,लाखों को लूट की वारदात को दिया अंजाम