Rajasthan Lok Sabha Election 2024:चुनाव को लेकर बारां में लागू हुआ आदर्श आचार संहिता,प्रशासन जुटा तैयारियों में
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2160682

Rajasthan Lok Sabha Election 2024:चुनाव को लेकर बारां में लागू हुआ आदर्श आचार संहिता,प्रशासन जुटा तैयारियों में

Rajasthan Lok Sabha Election 2024:राजस्थान के बारां भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही जिले में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है.निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार जिले के सभी 1033 मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे.

Lok Sabha Election 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024:राजस्थान के बारां भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही जिले में भी आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बारां-झालावाड़ क्षेत्र में होने वाले चुनाव के तहत 26 अप्रेल को मतदान होगा.

जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव के लिए सभी प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण करते हुए जिला प्रशासन निर्वाचन के लिए पूरी तरह तैयार है. निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार जिले के सभी 1033 मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे. आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही जिले में सार्वजनिक स्थानों व सरकारी संपत्तियों आदि से प्रचार संबंधी सामग्री को हटाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बारां-झालावाड़ क्षेत्र के लिए 28 मार्च को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्वाचन नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. चार अप्रेल तक दाखिल होने वाले नामांकन फार्मों की 5 अप्रैल को संवीक्षा की जाएगी. नाम वापसी 8 अप्रैल तक की जा सकेगी. मतदान 26 अप्रेल तथा मतगणना 4 जून को होगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 9 लाख 42 हजार आठ मतदाता हैं, जिनमें 4 लाख 86 हजार 461 पुरूष व 4 लाख 55 हजार 547 महिला मतदाता हैं. जिले के कुल 1033 मतदान केन्द्रों में अंता क्षेत्र में 248, किशनगंज क्षेत्र में 243, बारां अटरू क्षेत्र में 279 व छबड़ा क्षेत्र में 263 मतदान केन्द्र हैं. जिले में कुल 32 महिला मतदान केन्द्र, 32 यूथ मतदान केन्द्र व 4-4 आदर्श व दिव्यांग मतदान केन्द्रों की स्थापना भी की जाएगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर रोहताश सिंह तोमर ने लोकसभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता की दैनिक कार्यवाही पर गहन व विस्तृत चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं. उन्होंने आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही 24 घंटे, 48 घंटे एवं 72 घंटे में किए जाने वाले कार्यों को सजगता व तत्परता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:Kotputli Crime News:ITBP के जवान को बदमाशों ने बनाया निशाना,लाखों को लूट की वारदात को दिया अंजाम

Trending news