Jodhpur: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने व्यस्तम कार्यक्रम के बावजूद दो घंटे के लिए शाम को जोधपुर पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र से सीधे जोधपुर पहुंचे यहा पर वायुसेना के स्टेशन पर उनका विशेष विमान उतरा. पीएम के स्वागत के लिए वहां मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता वहीं मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोधपुर पहंचे पीएम


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने व्यस्तम कार्यक्रम के बावजूद दो घंटे के लिए शाम को जोधपुर पहुंचे. वायुसेना स्टेशन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी,उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा,पूर्व विधायक सूर्यकान्ता व्यास,महापौर नगर निगम दक्षिण वनिता सेठ,राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत,जीव जन्तु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जसवंतसिंह विश्नोई,जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने स्वागत किया.


हाईकोर्ट परिसर पहुंचे पीएम


प्रधानमंत्री के स्वागत के बाद वे वायुसेना स्टेशन से सडक मार्ग द्वारा झालामंड स्थित हाईकोर्ट परिसर पहुंचे, जहां करीब डेढ घंटे तक कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी हाईकोर्ट से वायुसेना स्टेशन की ओर से उनका काफिला रवाना हुआ. 


लोगों का किया अभिवादन


प्रधानमंत्री मोदी के आते और जाते दोनों वक्त सडकों पर जोधपुरवासी उनकी एक झलक पाने के लिए उत्सुक व उत्साहित नजर आए. मोदी ने भी जनता को निराश नही किया और धीमी गति के साथ उनका काफिला सड़क से गुजरा और जनता का अभिवादन भी किया.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!