Jodhpur: फर्जी सर्टिफिकेट गिरोह का खुलासा, पाक नागरिकों के वीजा बनाने के लिए लेते थे रकम
उदयमंदिर थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को इस मामले में धर दबोचा है, आरोपी फर्जी स्पॉन्सरशिप सर्टिफिकेट बनाने के लिए पांच सौ रुपये भी लेते थे.
जोधपुर पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिकों के फर्जी स्पॉन्सरशिप सर्टिफिकेट बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है. उदयमंदिर थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को इस मामले में धर दबोचा है. उदय मंदिर थाने के उप निरीक्षक जांच अधिकारी ने बताया कि थाने में पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा के लिए फर्जी तरीके से सत्यापन कर स्पॉन्सरशिप सर्टिफिकेट बनाने का मामला चल रहा था.
आरोपी फर्जी स्पॉन्सरशिप सर्टिफिकेट बनाने के लिए पांच सौ रुपये भी लेते थे. पुलिस ने जाल बिछाकर मामले से जुड़े लोगों की जांच शुरू की, जिसमें चार आरोपी रंगे हाथों पकड़े गए. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए हिरासत की मांग की थी, जहां पर कोर्ट ने सभी आरोपियों को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
आरोपियों ने 11 से ज्यादा सर्टिफिकेट जारी किए
पुलिस पूछताछ में मास्टर माइंड नरेंद्र टाक का खुलासा हुआ. पूछताछ में आरोपियों ने अभी तक 11 से अधिक सर्टिफिकेट जारी करने की बात कबूला है. साथ आरोपियों ने इसके बदले में प्रति सर्टिफिकेट 5 सौ रुपए लेने की बात भी स्वीकार की हैं. फिलहाल इन सभी से गहनता से पूछताछ जारी हैं। वहीं, जांच अधिकारी ने बताया की नरेंद के खिलाफ पूर्व में भी ऐसे मामले दर्ज हैं, पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही हैं। पुलिस को पूछताछ में इन आरोपियों से ऐसे कई और राज खुलने की भी उम्मीद हैं।
Reporter: Bhawani bhati