Jodhpur: जोधपुर के जालोरी गेट सर्किल पर झंडा लगाने को लेकर विवाद के बाद उपजे तनाव के बाद तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा. दिन भर की गतिविधि को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस कमिश्रर नवज्योति गोगोई ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- क्या राजस्थान में चलेगा 'दिल्ली मॉडल', सियासी जमीन तलाशने में जुटी AAP


जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि दिनभर शांति रही. साथ ही उन्होंने बताया कि आज सीएलजी बैठके की गई. जहां सभी ने शहर में शांति व कानून व्यवस्था व आपसी सौहार्द को कायम रखने पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि शांति कानून व्यवस्था को देखते हुए शुक्रवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे की कर्फ्यू में छूट दी जाएगी. 


इस दौरान दूध, फल सब्जी जैसे सामान खरीद सकेंगे. इसके बाद फिर से कर्फ्यू जारी रहेगा. उन्होंने आमजन से शांति सौहार्द बनाए रखने व अगर किसी के साथ इस घटनाक्रम में नुकसान होने पर मामला दर्ज करवाने की बात कही. पुलिस कमिश्रर नवज्योति गोगोई ने बताया कि 3 मई को हुए घटनाक्रम को लेकर पुलिस में अब तक 23 मुकदमे दर्ज हुए, जिसमे से 4 पुलिस ने दर्ज कर 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया है. 


यह भी पढ़ें- मंत्री टीकाराम जूली ने बीजेपी पर साधा निशाना, अलवर में पानी की कमी भाजपा नेता रिसोर्ट में कर रहे मौज


जहां से कोर्ट ने सभी 20 आरोपियों को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए. इन आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत है. फिर भी गहनता से जांच कर पूछताछ की जा रही है. कर्फ्यू की अवहेलना पर अब तक शांति भंग के आरोप में 201 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 
Report- Bhawani Bhati