Jodhpur news: मोदी सरकार ने सेवा सुशासन और गरीब कल्याण इन तीन मंत्र को लेकर काम किया- जल शक्ति मंत्री
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जोधपुर दौरा, दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत एयरपोर्ट पर मीडिया से भी हुए रूबरू हुए. केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित महा संपर्क अभियान में करेंगे शिरकत
Jodhpur news: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज दो दिवसीय जोधपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के साथ मध्य प्रदेश की प्रवक्ता अर्चना चिटनिस भी उनके साथ रही . केंद्रीय जल शक्ति मंत्री यहां मोदी सरकार के 9 साल के सफल कार्यकाल की उपलब्धियां और योजनाओं को लेकर आयोजित महा संपर्क कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. साथ ही शाम को मीडिया से भी रूबरू होंगे.
इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार ने सेवा सुशासन और गरीब कल्याण इन तीन मंत्र को लेकर जो काम किया है . इस संकल्प के साथ देश का जो विकास हुआ है. आज ना केवल देश बल्कि विदेशों में भी देश की एक अलग पहचान बनी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने विदेश में जाकर इस पहचान को धूमिल करने का प्रयास भी किया
यह भी पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ ने कन्हैयालाल हत्याकांड, रोजगार और स्मार्ट फोन के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा, बोली ये बड़ी बात
देश की जनता ने सेवा का जो उन्हें सौभाग्य दिया है और मीडिया ने पॉजिटिविटी के साथ ने इसे जनता तक पहुंचाने का काम किया है. जनता ने जो सौभाग्य दिया है उसके लिए उनका अभिनंदन करें इसके लिए देश भर में भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र के सफलतम 9 साल पूरे होने पर जनता के बीच जाने के लिए महा संपर्क अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत हर स्तर पर जाकर सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे.