Rajasthan live News: राजस्थान HC प्लेटिनम जुबली समापन समारोह आज, PM नरेंद्र मोदी जोधपुर में होने वाले कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, पढ़िए राजस्थान की ताजा खबरें

जी राजस्थान वेब टीम Sun, 25 Aug 2024-3:09 pm,

Rajasthan live News: राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के कारण कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण का प्राकट्योत्सव 26 अगस्त को मनाया जाएगा. इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षक संघ की एक दिवसीय संगोष्ठी जयदेव पाठक जन्म शताब्दी के उपलक्ष में आयोजित की जाएगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

Rajasthan live News, 25 August 2024: राजस्थान में आज का दिन बड़ा अहम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज (25 अगस्त, रविवार) जोधपुर आएंगे. प्रधानमंत्री शाम 4:00 बजे सेना के एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे राजस्थान हाई कोर्ट परिसर पहुंचेंगे.  हाई कोर्ट परिसर में करीब 2 घंटे के कार्यक्रम के बाद जोधपुर से दिल्ली के लिए वह रवाना होंगे. राजस्थान हाईकोर्ट प्लेटिनम जुबली समापन समारोह शाम को आयोजित होगा. जिसमें पीएम मोदी (PM Modi) मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे.प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह ट्रेन द्वारा 11 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. इसके अलावा जयपुर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से रक्षाबंधन कार्यक्रम  आज आयोजित किया जाएगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

नवीनतम अद्यतन

  • भाजपा सदस्यता अभियान कार्यशाला 2024 में छाए रहे विधायक अंशुमान सिंह भाटी
     
    भाजपा नेताओं को याद आए पूर्व सांसद स्व महेंद्रसिंह भाटी
    भाजपा प्रदेश मंत्री आईदान सिंह ने कहा कि अंशुमान के पिता स्व सांसद महेंद्रसिंह भाटी की झलक
    विधानसभा में जब वो बोलते है तो प्रत्येक भाजपाई को गर्व होता है.
    गौरतलब है कि भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी और उनके परिवार का हुआ जिक्र
  • केंद्रीय विधि राज्य मंत्री ने दी बधाई
    केंद्रीय विधि राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने दी राजस्थान हाई कोर्ट जुड़े सभी लोगों को बधाई.

    हाई कोर्ट की प्लेटिनम जुबली के मौके पर दी बधाई.

    कहा - राजस्थान से जुड़े लोग विधि क्षेत्र में मजबूत रहे हैं. जस्टिस दलबीर भंडारी और आरएम लोढ़ा का किया ज़िक्र करते हुए कहा - एक इंटरनेशनल कोर्ट में गए तो दूसरे रहे CJI, मेघवाल बोले - 75 साल लंबी इस यात्रा में कई पड़ाव आए. अब दंड संहिता की जगह न्याय संहिता लाए हैं. UPS पर भी बोले मेघवाल. कहा - कर्मचारियों के लिए UPS और NPS दिनों के विकल्प खुले हैं. UPS को भी ज्यादा आकर्षक बनाया है.

  • राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी 
    कोटा हाडोती क्षेत्र में 25 व 26 अगस्त को मौसम विभाग की ओर से बारिश की चेतावनी.

    शनिवार रात से ही कोटा शहर और आसपास के क्षेत्र में हो रही तेज बारिश लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान की आशंका.

    तेज बारिश से किसानों की फसल कोई खराब, वहीं हाडोती क्षेत्र के कई गांवों सहित शहर की कॉलोनी और सड़कों पर पानी भरने से वाहन सवारो को हो रही परेशानी.

  • धौलपुर दो पक्षों में हुई जमकर हले लाठी-डंडे
    झगड़े में 6- 7 लोग हुए घायल 
    सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस पहुंची
    घायलों को उपचार के लिए पहुंचाया जिला चिकित्सालय
    कोतवाली थाना इलाके के लुहारी गांव की घटना
  • बीकानेर:  आपसी रंजिश के चलते युवक के साथ हुई मारपीट, लोहे के सारियो और रॉड से की मारपीट, मारपीट में युवक गंभीर घायल, युवक को करवाया पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, बीछवाल थाना क्षेत्र के बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र की घटना.

  • चूरू के  सांडवा पुलिस की क्रिकेट सट्टा पर बड़ी कार्रवाई

    2 करोड़ 80 लाख 66 हजार रुपये का लेखाजोखा पकड़ा

    बीदासर-सांडवा मार्ग पर एक ढाणी में पुलिस ने की छापेमारी

    13 मोबाइल फोन, 1 लेपटॉप, 9 एटीएम, 2 स्कैनर आदि पुलिस ने किए जब्त

    चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Rajasthan live News: राजस्थान में बारिश का दौर जारी

     

     

  • Rajasthan live News: ट्रेन से जाेधपुर जाते समय CM भजनलाल का फुलेरा,कुचामन और जयपुर स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत

     

  • Rajasthan live News: विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रवास, आलाेक कुमार ने छात्र देवराज काे दी श्रद्धांजलि

     

  • भीलवाड़ा।

    बडला चौराहे के निकट नाले में मिला शव

    शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

    कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची

    हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही मामले की जांच

    फिलहाल पुलिस कर रही मृतक की शिनाख्त के प्रयास

    शव को एमजी हॉस्पिटल की मोर्चरी में करवाया जा रहा शिफ्ट

  • राजसमंद से बड़ी खबर,

    दो से तीन युवकों ने दंपति पर किया चाकू से वार,

    दोनों गंभीर घायलों को पहुंचाया गया हॉस्पिटल,

    चिकित्सकों ने महिला को किया मृत घोषित,

    भीम थाना इलाके के डांसरिया बड़ा गांव की है घटना,

    रात्रि में दुकान बंद होने के बाद हमला करने वालों युवकों ने मांगा था सामान,

    इस पर दंपति ने आवाज लगाई कि दुकान बंद हो गई है अब सुबह आना,

    इस बात पर इन युवकों ने दंपति पर बोल दिया हमला,

  • मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट
    अजमेर, पाली, जोधपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट

    इन सभी जिलों में मध्यम से अधिक और भारी बारिश की संभावना
    जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर चूरू, सीकर, झुंझुनू, नागौर, सिरोही, जालौर जिले के लिए येलो अलर्ट

    इन सभी जिलों में मध्यम बारिश की संभावना
    27 अगस्त से मानसून का दौर होगा कमजोर

  • सीएम ने ट्रेन यात्री बच्चों को बांटी चॉकलेट

    ट्रेन में सहयात्रियों से सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया फीडबैक

    कई जगह यात्रियों के साथ सीट पर बैठे

    उनसे कई मुद्दों पर बातचीत भी की

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link