Lok Sabha Chunav 2024 Live: यूथ को बूथ पर लाने के लिए बड़ी पहल,निर्वाचन विभाग का सेल्फी कॉन्टेस्ट
Rajasthan live News, 18 April 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर राजस्थान के 12 लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी शोर थम गया है. अब जनता के फैसले की घड़ी नजदीक है. 19 अप्रैल को प्रदेश में पहले चरण के मतदान होंगे. वहीं यूथ को बूथ पर लाने के लिए सेल्फी कॉन्टेस्ट की पहल की गई है.
Rajasthan live News in hindi, 18 April 2024: लोकसभा चुनाव 2024 मेंयूथ को बूथ पर लाने के लिए सेल्फी कॉन्टेस्ट की पहल की गई है.. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान दल आज रवाना होंगे. जयपुर के 3 स्थानों से मतदान दल रवाना होंगे. आज दो पारियों में मतदान दल रवाना होंगे. राजस्थान कॉलेज, भवानी निकेतन और जामिया तुल से मतदान दल रवाना होंगे. जयपुर क्षेत्र के लिए 2 हजार 85 मतदान दल रवाना होंगे. जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2 हजार 128 मतदान दल रवाना होंगे. राजस्थान में आज क्या कुछ खास हो रहा है, जानने के लिए Zee Rajasthan live पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें...
नवीनतम अद्यतन
रेलवे प्रशासन चलाएगा 9 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें. 09523/09524 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक. 09489/09490 साबरमती-गोरखपुर-साबरमती स्पेशल. 09809/09810 भगत की कोठी-सर एम.विश्वैसरिया टर्मिनल बेंगलुरू. 09651/09652 उदयपुर-पटना-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल. 09623/09624 उदयपुर-कटिहार-उदयपुर साप्ताहिक. 09653/09654 अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक. 03409/03410 मालदा टाउन-खातीपुरा-मालदा टाउन साप्ताहिक. 04819/04820 बाडमेर-साबरमती-बाडमेर साप्ताहिक. 04817/04818 बाडमेर-साबरमती-बाडमेर साप्ताहिक स्पेशल.
लोकसभा आम चुनाव-2024: मतदाताओं के लिए राजस्थान निर्वाचन विभाग का नवाचार. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने दी जानकारी. राजस्थान निर्वाचन विभाग 'कोई भी मतदाता न छूटे' मकसद . मतदाता मोबाइल एप पर देख सकेंगे बूथ पर लाइन में खड़े लोगों की संख्या. बूथ की रियल टाइम जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आईटी का प्रयोग. सुविधा 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की 34 विधानसभा क्षेत्रों में उपलब्ध. इस एप से करीब 90 लाख से अधिक वोटर्स को मिलेगा लाभ. चयनित सेल्फीज को राज्य स्तर पर मिलेगा नकद पुरस्कार. मतदाताओं को बेस्ट सेल्फी अवार्ड, 11 लाख नए वोटर्स को सर्टिफिकेट. स्याही लगी अंगूली दिखाने पर व्यावसायिक संगठन दे रहे डिस्काउंट. पुलिस मोबाइल टीमों की लोकेशन जीआईएस मैप पर ट्रेक होगी.
लोकसभा चुनाव 2024:
यूथ को बूथ पर लाने के लिए सेल्फी कॉन्टेस्ट,
युवाओं में मतदान का रुझान बढ़ाने के लिए सेल्फी कॉन्टेस्ट,
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित का नवाचार,
वोट वाली सेल्फी पर सबसे ज्यादा लाइक वाले को मिलेगा 10 हजार नगद का पुरस्कार,
द्वितीय को 5000 व तृतीय विजेता को मिलेंगे 3000 पुरस्कार स्वरूप,
मतदान वाली सेल्फी को फेसबुक व इंस्टाग्राम पर @deojaipur पर करना होगा टैग,
लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए निर्वाचन विभाग की पहल,
स्वीप एक्टिविटी के तहत युवाओं को जागरूक करने का प्रयास,
यूथ को बूथ पर लाने के लिए बड़ी पहल,निर्वाचन विभाग का सेल्फी कॉन्टेस्ट
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 20 अप्रैल को आएंगे उदयपुर, संसदीय क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष और बीएलए के साथ करेंगे संवाद, आरके सर्कल स्थित साई ग्रीन गार्डन में आयोजित होगा संवाद कार्यक्रम, दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा संवाद कार्यक्रम,
भाजपा चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे गए कोटा.जयपुर से चार्टर विमान से हुए कोटा रवाना.
जयपुर 12 लोकसभा सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को प्रदेश में 23 हजार मतदान केंद्र पर होगा मतदान मतदान, केंद्रों पर सुरक्षा में 75 हजार पुलिसकर्मी CAPF की 175 कंपनियां, 18400 होमगार्ड्स और 1600 बॉर्डर होमगार्ड्स रहेंगे तैनात 1800 फ्लाइंग टीम और 1800 स्टेटिक सर्विलांस टीम की रहेगी मॉनिटरिंग 10 हजार सेंसिटिव बूथ पर तैनात रहेंगे हथियारबंद जवान 7500 वल्नरेबल बूथ पर तैनात रहेगी CAPF की हाफ कंपनी स्टेट अभय कमांड सेंटर से रखी जाएगी प्रदेश के हर जिलों पर निगरानी ADG लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल कर रहे मॉनिटरिंग
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुचें जालोर ,भाद्राजून में कार्यकर्त्ता सम्मेलन में की शिरकत, कांग्रेस प्रत्याशी के सर्मथन में लोगों से किया जनसंपर्क, भाद्राजून में जन सभा को कर रहे हैं संबोधित,कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद
पूर्व सीएम गहलोत का जालोर दौरा
Lok Sabha Chunav 2024 Live: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जालोर पहुंचे. भाद्राजून में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से जनसंपर्क किया. भाद्राजून में पूर्व सीएम जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद हैं.
नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे वोट
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: 18वीं लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव 19 अप्रैल को होंगे. नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से कुल 2 लाख 70 हजार 925 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1 लाख 43 हजार 739 पुरुष, 1 लाख 27 हजार 183 महिला व 3 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. सुबह 7:00 से शाम 6:00 तक मतदान होगा. नीमकाथाना में कुल 252 बूथ बनाए गए हैं. नीमकाथाना शहर के 8 बूथों को पिंक बूथों के रूप में सजाया जाएगा.डिप्टी सीएम बैरवा पहुंचे टोंक
Lok Sabha Chunav 2024 Live: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा टोंक में बैरवा समाज के सामाजिक सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. निजी मैरिज गार्डन में आयोजित सम्मेलन हो रहा है. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजन हो रहा है. बता दें कि सामाजिक सम्मेलन में अपेक्षाकृत भीड़ नहीं जुटी.
मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी हुई रवाना
Lok Sabha Chunav 2024 Live: चूरू लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण, 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मतदान दल रवाना हो गया है. अंतिम प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टी रवाना हुई. लोकसभा क्षेत्र में 2129 मतदान केंद्र, 392 संवेदनशील बूथों पर विशेष व्यवस्था रहेगी. 22 लाख 22 हजार से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यहां 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चूरू लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा पर कल चुनाव होगा.श्रीमाधोपुर विधानसभा में कल 278455 मतदाता डालेंगे वोट
Rajasthan Chunav News Live: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान कल होगा. श्रीमाधोपुर विधानसभा में कुल 253 मतदान केंद्रों पर कुल 278455 मतदाता मतदान करेंगे. पुरुष 147252, महिला 131202 तथा थर्ड जेंडर के 02 मतदाता मतदान करेंगे. विधानसभा में दो अतिसंवेदनशील (अजमेरी तथा जालपाली), 48 संवेदनशील बूथों सहित कुल 253 बूथों पर कल सुबह 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा. अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील बूथों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा.चांदी हुई महंगी, सोना रहा सस्ता
Rajasthan News Live: आज सर्राफा बाजार में चांदी 200 रुपये महंगी रही. वहीं, सोना 350 रु सस्ता रहा. चांदी 85,700 रु प्रति किलो, शुद्ध सोना आज 75,250 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. जेवरात सोना 70,400 रु प्रति दस ग्राम रहा. जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से भाव जारी किया गया.
मतदान से पहले बढ़ता जा रहा सीजर का आंकड़ा
Rajasthan News Live: 16 मार्च से अब तक 768 करोड़ सीजर की कार्रवाई की गई है. 2019 की तुलना में 1490 फीसदी ज्यादा सीजर हुआ है. 2019 में 51.42 करोड़ की सीजर की कार्रवाई हुई थी.
कल राजकीय स्मारक व संग्रहालयों में अवकाश
Rajasthan News Live: 19 अप्रैल को राजस्थान के 12 संसदीय क्षेत्र में मतदान के चलते राजकीय स्मारक व संग्रहालयों में अवकाश घोषित किया गया. द्वितीय चरण का मतदान 26 अप्रैल को आयोजित होगा. 26 अप्रैल को राजकीय स्मारक व संग्रहालयों में अवकाश घोषित किया गया है. संसदीय क्षेत्र जिलों में मतदान के चलते अवकाश रहेगा. वहीं, मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र उत्सव में भागीदारी निभाएंगे.शराब ठेके सील होने के बावजूद धड़ल्ले से बिक रही शराब
Rajasthan News Live: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस ने कोटपूतली की सभी ठेके सील कर दिए हैं. ठेके सील होने के बाद भी शराब धड़ल्ले से बिक रही हैं. आबकारी पुलिस को भी जानकारी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. प्रथम चरण के चुनावों मे शराब बाटने के रोकने को लेकर सभी ठेके सील किये गए थे. कोटपूतली के मुख्य चौराहे पर ठेके में देर रात तक शराब बिक रही है, लेकिन अभी तक प्रशासन व पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है.
पहली पारी के मतदान दल रवाना
Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के मतदान के लिए पहली पारी के मतदान दल रवाना हो रहे हैं. दूरदराज क्षेत्र विधानसभाओं के मतदान दल रवाना हो रहे हैं. अंतिम प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टिया EVM-वीवीपैट सहित मतदान सामग्री का बैग लेकर रवाना हो रही हैं. दूसरी पारी में शहरी मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होगी.फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
Rajasthan Weather News Live: प्रदेश में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, जिससे मौसम का मिजाज बदल रहा है. 40 डिग्री के बीच पश्चिमी विक्षोभ आज गुजरेगा और कल विक्षोभ का असर दिखेगा. आज जोधपुर, बीकानेर संभाग में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. कल जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग मेघ गर्जन के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है. अन्य संभाग में मौसम शुष्क रहेगा.दौसा के लिए आज रवाना होंगे मतदान दल
Lok Sabha Chunav 2024 Live: दौसा जिले में कल प्रथम चरण में मतदान होगा. आज मतदान दलों को दौसा रवाना किया जा रहा है. पीजी कालेज परिसर से मतदान दल रवाना होंगे. रवानगी से पहले कलेक्टर और एसपी पोलिंग पार्टियों को ब्रीफ करेंगे. मतदान के दौरान सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त रहेंगे. पैरामिलेट्री फोर्स के जवान बूथों पर तैनात होंगे. वहीं, वेब कास्टिंग और वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था रहेगी.आज पोलिंग पार्टियां संभालेंगी पोलिंग बूथ पर मोर्चा
Lok Sabha Chunav 2024 Live: राजस्थान की 12 संसदीय सीटों के लिए कल मतदान होंगे. ऐसे में आज पोलिंग पार्टियां 24 हजार 865 मतदान केंद्रों पर मोर्चा संभालेंगी. फाइनल ट्रेनिंग के बाद मतदान दल रवाना होंगे. ईवीएम-वीवीपैट सहित मतदान सामग्री से लैस होकर रवाना होंगे. कल 2.54 करोड मतदाता 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 24 हजार पोलिंग बूथ पर कल सुबह 7से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.Lok Sabha Chunav 2024 Live: जयपुर जिले में 18 विधानसभाओं के लिए पोलिंग दल आज रवाना होगी. पहले चरण में कल जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में मतदान होंगे. जयपुर लोकसभा क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 240, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 326, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 221, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 170, आदर्श नगर विधानभा क्षेत्र में 249, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 187, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 341 और बगरू विधानसभा में 351 मतदान दल मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे.
मतदान की तैयारियों पर एक नजर
Rajasthan Lok Sabha Chunav News Live: लोकसभा चुनाव-2024 के दोनों चरणों के मतदान करवाने के लिए 40 हजार वाहन, 5 लाख अधिकारी-कर्मचारी मतदान की प्रकिया को सम्पन्न करवाएंगे. 5.34 करोड मतदाता इस लोकतंत्र के उत्सव में अपना फर्ज निभाएंगे. 53 हजार 128 मतदान केंद्रों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. 1600 महिला प्रबंधित मतदान केंद्र, 1600 यूथ प्रबंधित मतदान केंद्र होंगे. 200 विशेषयोग्यजन प्रबंधित मतदान केंद्र दोनों चरणों में होंगे. सबसे ज्यादा पाली लोकसभा में 23 लाख 48 हजार 284 मतदाता है. सबसे कम दौसा लोकसभा में 19 लाख 3 हजार 520 मतदाता है. पहले चरण के लिए 114 और दूसरे चरण में 152 प्रत्याशी मैदान में है.राजस्थान के किसानों को समर्थन मूल्य पर बड़ी राहत
Rajasthan News Live: राज्य में समर्थन मूल्य पर बेचान के लिए सरसों और चना की पंजीयन सीमा बढ़ा दी गई है. उपज पर बढ़ी हुई पंजीयन सीमा राजस्थान में कल से लागू होगी. ऐसे में सरसों और चने का बेचान करने वाले किसानों को मिल लाभ मिलेगा.पहले चरण में इन 12 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
Lok Sabha Chunav 2024 Live: राजस्थान में पहले चरण में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर इन 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. आज लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान दल रवाना होंगे.