Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के जोधपुर जिले में सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan lal Sharma) का दौरा था. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तय कार्ययोजना व विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर सीएम भजनलाल शर्मा विस्तार से चर्चा करने पहुंचे थे. इस दौरान एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में कई मंत्री, बीजेपी के नेता और पदाधिकारी मौजूद थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान सीएम भजनलाल के स्वागत समारोह में राज्य के कानून मंत्री जोगाराम पटेल नाराज हो गए. नाराज पटेल ने गुस्से का आलम यह था कि तमतमाते हुए कहा कि... 'माथो ही खराब होग्यो म्हारो तो'. उन्होंने जोधपुर लोकसभा प्रभारी राजेंद्र कुमार गहलोत को भी नहीं छोड़ा और कहा कि अपना पास अपने पास रखो, मुझे नहीं जाना.



बता दें कि एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को रिसीव करने के लिए पास बनवाने की जिम्मेदारी देहात जिला अध्यक्ष मनोहर पालीवाल और शहर महामंत्री मनीष पुरोहित को दी गई थी.


इस दौरान पूर्व जेडीए अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ भी पटेल के पास पहुंचे और उनसे बात की. हालांकि थोड़ी देर में पटेल का एंट्री पास बनकर आ गया. इसके बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर उन्हें अपने साथ मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट के भीतर लेकर गए.


नाराजगी का आलम ऐसा था कि उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मान मनौवल तक करना पड़ा. दरअसल कानून मंत्री और लूणी विधायक जोगाराम पटेल सीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें एंट्री पास नहीं मिला. बताया जा रहा है कि गेस्ट लिस्ट में जोगाराम पटेल का नाम नहीं था. जिसकी वजह से उनके नाम का Entry Pass जारी नहीं हुआ. इस वजह से वह गुस्सा हो गए. हद तो तब वो गई जब मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के भीतर इन्हें जाने से मना कर दिया. फिर क्या था वे भड़क गए.



जोधपुर दौरे के कार्यक्रम के लिए ' इंट्री पास' की मारामारी भी देखी गई. बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए जोरदार तैयारी की गई थी. सुबह से ही एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता से लेकर दिग्गज नेता मौजूद थे. 


जोधपुर प्रवास के दौरान लोकसभा क्षेत्र जोधपुर, पाली, बाड़मेर-जैसलमेर और जालोर-सिरोही की क्लस्टर कार्यकर्ता बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आत्मीय संवाद स्थापित किया गया.