Luni: राजस्थान में गायों में लंपी बीमारी को लेकर जहां राज्य सरकार अपने स्तर पर इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही हैं. वहीं, सामाजिक संगठन भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर गायों को बचाने का जतन कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा ही जोधपुर की लूणी कुछ नवकार धाम के जैन सन्त लाभ मुनि महाराज द्वारा आयुर्वेदिक लापसी बनाकर गायों को खिलाई जा रही है.


नवकार धाम जोधपुर में पिछले पांच दिन से ग्रामीणों की मदद से जैन संत के सानिध्य में औषधि युक्त दवाई बना कर निशुल्क गायों के लिए वितरण कर रहे है. और इस दवाई खिलाने से सैकड़ों गाय स्वास्थ्य हो रही हैं और यह कार्य आगामी आठ दिन तक किया जाएगा. 


बता दें कि लम्पी वायरस के कहर से हजारों गौवंश की मौत होने के बावजूद पशु चिकित्सालयों में इससे बचाव के लिए गोट पॉक्स वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के बाद गौवंश को बचाने के लिए आगे आए सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता अपने स्तर पर लगातार गौवंश का टीकाकरण कर रहे हैं.


जोधपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


IAS अतहर आमिर ने अपनी बेगम के साथ शेयर की फोटोज, लिखा- मैं और मेरी महरीन


Aaj Ka Rashifal : आज गुरुवार को मिथुन को होगा फायदा, कन्या को मिलेगा सरप्राइज