Luni: लूणी विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सांगरिया में पिछले एक माह से पानी नहीं आने को लेकर महिलाओं रात को सड़कों पर आकर प्रदर्शन किया. करीब एक घंटे तक महिलाओं ने सड़क रोक कर प्रदर्शन करते रहे. सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन जलदाय विभाग के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोधपुर में भयंकर पेयजल की किल्लत है. लोगों को समय पर नहीं हो रहा पीने का पानी एक एक पानी की बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है. वहीं सैकड़ों कॉलोनियों में शहर मुख्यालय से मात्र दस - बारह किलोमीटर बची कॉलानियो में नहीं हो रही पेयजल सप्लाई को लेकर महिलाओं ने सड़कों पर आकर आंदोलन करना पड़ा.


पुलिस को करनी पड़ी समझाइश
बता दें कि पिछले एक माह से सांगरिया के गणेश नगर शंकर नगर, सुन्दर विहार, राधाकृष्ण विहार, गणेश विहार, कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से पानी नही आ रहा. इसको लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सालावास रोड को जाम कर दिया, जिससे रोड के दोनों तरफ गाड़ियों का जाम लग गया. रास्ता जाम की सूचना मिलने पर बासनी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से एक घंटे तक समझाइश कर रास्ता खुलवाया. सड़क पर पानी के लिए विरोध प्रदर्शन कि इत्तला के बाद भी जलदाय विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया. क्षेत्रवासियो ने बताया कि इन कॉलोनियों में निर्धारित समय पर समय पर सप्लाई नहीं की जा रही है. वहीं, मात्र दस पन्द्रह मिनिट सप्लाई दी जा रही है, जिससे लोगों को प्रर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है.


मुंह मांगी कीमतें वसूल रहे टैंकर वाले 
यहां वाल खोलने का काम पीएचडी कर्मचारी श्रीराम करता है, जिस पर पानी के बदले अवैध वसूली के कई बार आरोप लगाए हैं लेकिन जलदाय विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की है. महिलाओं के साथ कॉलोनी वासियो ने अल्टीमेटम दिया कि अगर पानी नहीं आया तो पूरी कॉलोनीवासी मिलकर आगे ओर धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. अवैध पानी के चलते पानी टैंकर वाले भीषण गर्मी में मुंह मांगी कीमतें वसूली कर रहे हैं.


यह भी पढे़ंदोस्त की पत्नी को परेशान देखना युवक को पड़ा भारी, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत, आरोपी गिरफ्तार


यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें