फलोदी को जिला बनाओ अभियान का आगाज, जनसंवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित
फलोदी को जिला बनाने की मांग वर्षों से चली आ रही है, जिसको लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर धरना-प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान फलोदी की ओर केन्द्रित करने का प्रयास किया गया.
Phalodi: फलोदी को जिला बनाने की मांग वर्षों से चली आ रही है, जिसको लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर धरना-प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान फलोदी की ओर केन्द्रित करने का प्रयास किया गया. बावजूद इसके प्रदेश में कई जिले बनाए गए लेकिन फलोदी को जिले की सौगात से वंचित ही रहना पड़ा है.
फलोदी को जिला बनाओ अभियान के तहत शहर के नंदपुरी कॉलोनी में फलोदी को जिला बनाओ और विशेष जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों ने नंदपुरी कॉलोनी पहुंच कर प्रदेश मुख्यमंत्री और जिला स्तरीय कमेटी के नाम एक हस्ताक्षर अभियान चलाकर अपने-अपने हस्ताक्षर किए गए.
फलोदी को जिला बनाओ जन अभियान के संयोजक कुंभसिंह पातावत के नेतृत्व में फलोदी को जिला बनाने की मांग को पुरजोर तरीके से राज्य सरकार तक पहुंचाने को लेकर एक दिवसीय नागरिक सम्मेलन और जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. नागरिक सम्मेलन में फलोदी और लोहावट विधानसभा क्षेत्र के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, व्यापारिक, कर्मचारी, राजनितिक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के अलावा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
इस दौरान मंचासिन विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें, जिसमें जिला बनाने के लिए जारी जन अभियान को गति देने की रणनीति बनाई गई. कार्यक्रम के आयोजक कुंभसिंह पातावत ने सभी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष जाति धर्म का नहीं है यह आंदोलन जन-जन का है और जन-जन का आंदोलन होने पर ही हमें सफलता प्राप्त होगी. अपने विचार व्यक्त करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल पहलवान ने कहा कि हमारी एकजुटता फलोदी को जिला बना कर ही रहेगी. वहीं पालिका उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम नागौरी ने कहा कि फलोदी को जिला बनाने की आवश्यकता अब ऐसे हालात ही पैदा कर रही है कि सरकार अतिशीघ्र फलोदी को जिला बनाएगी.
इस आंदोलन में गांव ढाणी से फलोदी पहुंचे जनसाधारण के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश छंगाणी, फलोदी प्रधान हाजी उमरदीन, पूर्व उपप्रधान बाप जगदीश पालीवाल, पूर्व उपप्रधान माणक लाल मेघवाल, श्रीगोपाल व्यास, रिटायर्ड सूबेदार मेघसिंह राठौड़ ढढू, करणसिंह राठौड़ ढढू, डॉ अरूण माथुर, जयप्रकाश गुचिया, कन्हैयालाल व्यास, ननेऊ सरपंच मोहम्मद अली सहित कई लोग उपस्थित रहे.
Reporter: Arun Harsh
यह भी पढ़ें -
बड़ी सिड में काटे गए हजारों खेजड़ी के पेड़, विश्नोई समाज में आक्रोश 1730 का इतिहास दोहराने की चेतावनी
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें