Shergarh: सरकार और चिकित्सा विभाग द्वारा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिससे आम ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके. साथ हीं, आयुष्मान भारत चिरंजीवी योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ आम मरीज ले सकें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोधपुर जिले के शेरगढ़ में बुधवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें सभी बीमारियों के उपचार और रेफरल सहित ब्लड डोनेशन से लेकर दिव्यांगों के सर्टिफिकेट बनने तक के सभी कार्य एक ही छत के नीचे किए जाएंगे.


यह भी पढे़ंः हस्तरेखा शास्त्र: हथेली की इस रेखा में छिपा है किस्मत का खजाना, क्या आपके हाथ में है ये लकीर


बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले में का शुभारंभ प्रधान श्रवण सिंह जोधा में फीता काटकर किया. उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर विशेषज्ञ से परामर्श लेकर इलाज करवाएं. अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को इस स्वास्थ्य मेले का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. शिविर के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनामिका, नाक कान गले के विशेषज्ञ डॉ सुदीप, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मंजू लता वर्मा और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अपूर्वा ने अपनी सेवाएं दी.


साथ हीं, स्थानीय डॉक्टर धीरज बिस्सा, डॉक्टर मांगीलाल सोनी, डॉ रामप्रकाश खोजा सहित नर्सिंग कार्मिकों ने अपनी सेवाएं दी. शिविर के दौरान 280 मरीजों की जांच की गई. वहीं, 12 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए और चिरंजीव योजना के तहत 5 को रेफर किया गया. 


सीएमएचओ डॉ. मंडा ने बताया कि आयुष्मान भारत और निरोगी राजस्थान थीम पर आधारित 18 अप्रैल से शुरू हुई और ब्लॉक स्तरीय मेलों में रक्तदान शिविर, टेली मेडिसीन के जरिए विभिन्न बड़ी बीमारियों का परामर्श और उपचार, टीकाकरण के साथ बच्चों के स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य की सेवाएं उपलब्ध कराई गई. 


मेले में आंखों, दांतो के चेकअप होंगे, टीबी और चर्म रोगों का उपचार, सभी गैर संचारी बीमारियों कैंसर, बीपी, सुगर, स्ट्रोक की स्क्रीनिंग होगी, तंबाकू छुड़वाने के लिए काउंसलिंग सेवा उपलब्ध कराने के साथ ही परिवार कल्याण सेवाओं और उपयोग की काउंसलिंग भी मेले में की गई. 


मेले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत बच्चों का उपचार और गंभीर बीमारियों के होने पर फ्री उपचार के लिए रेफरल की सेवा उपलब्ध कराई गई.  इसके साथ ही केसलेश इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.