Palmistry: हस्तरेखा के अनुसार, हाथ में कई रेखाएं होती है, जो मनुष्य का किस्मत बतलाती हैं. इन्हें रेखाओं में से एक सूर्य रेखा होती है, जो अनामिका उंगली (Ring Finger) के नीचे होती है.
Trending Photos
Jaipur: कहते हैं कि मनुष्य के हथेली में उसकी तकदीर और भाग्य छिपा होता है. हस्तरेखा के अनुसार, हाथ में कई रेखाएं होती है, जो मनुष्य का किस्मत बतलाती हैं. इन्हें रेखाओं में से एक सूर्य रेखा होती है, जो अनामिका उंगली (Ring Finger) के नीचे होती है. इस रेखा से राजकीय सेवा, हेल्थ आदि का पता चलता है और इस उंगली पर बना त्रिभुज का निशान शुभ माना जाता है.
जानिए इस रेखा से जुड़ी सभी बातें:
सुंदर और हेल्थी
हस्तरेखा के अनुसार, सूर्य पर्वत का उभरा हुआ शुभ माना जाता है. ये लोग दिखने में सुंदर और हेल्थी होते हैं. साथ हीं, इन लोगों के चेहरे पर एक अलग आर्कषण होता है. ऐसे लोग निडर और हर परेशानी का डट कर सामना करने वाले होते हैं. इन लोगों को जीवन में बड़े मुकाम हासिल होते हैं.
यह भी पढे़ंः हाई हील्स में लड़खड़ाई उर्फी जावेद, हो गई ऊप्स मोमेंट का शिकार, देखें वीडियो
सूर्य पर्वत पर त्रिभुज का निशान लक्की होता है. ये लोग जीवन में खूब कामयाबी और शोहरत कमाते हैं. वहीं, इसका आकार त्रिकोण हो तो ऐसे लोग बुद्धिमान होता हैं. साथ हीं, इन लोगों को कला से बहुत प्यार होता है. वहीं, इसी तरह से जिन लोगों के हाथ में सूर्य पर्वत पर त्रिशूल बना हो तो ऐसे लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है और जीवन में बहुत धन कमाती हैं. साथ हीं, इन लोगों की समाज में एक अलग ही पहचान होती है.
सूर्य पर्वत पर तिल
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, सूर्य पर्वत पर तिल का होना अच्छा नहीं माना जाता है. इन लोगों को जीवन में लक्ष्य पाने के लिए काफी संघर्ष और मेहनत करनी पड़ती है.
साथ हीं, हेल्थ समस्याओं का सामना करना पड़ता है और भाग्य साथ नहीं देता है.
वहीं, सूर्य पर्वत पर क्रॉस का निशान भी अशुभ माना जाता है. इससे मनुष्य को जीवन में आंखो और दिल से संबंधी रोगों पैदा होते हैं, लेकिन अगर इस पर्वत पर एक सीधी लाइन हो तो व्यकित को बहुत लाभ होता है.