जोधपुर: कृषि आदान अनुदान एवं जल जीवन मिशन सहित घोटालों की जांच के लिए राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने बालेसर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की विशाल बैठक में कहा कि शेरगढ़ की धरती पर भ्रष्टाचार एवं घोटाले करने वालों के हाथ कापेंगे. हम किसी भी सूरत में शेरगढ़ की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगे एवं घोटाला करने वालों को सजा दिलाकर रहेंगे एवं सजा नहीं मिलने तक संघर्ष जारी रखेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भालू अनोपगढ़ केतु कला ग्राम पंचायतों में कृषि आदान अनुदान घोटाले पर चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों की बजाए अन्य जिलों के किसानों खातों में राशि आवंटन कर वास्तविक हकदार किसानों के साथ अन्याय किया जिसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि 27 जून को जिला मुख्यालय पर कृषि आदान अनुदान जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं में किए गए भ्रष्टाचार एवं घोटाला का खुलासा करने के लिए जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर से उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी. साथ ही उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर विफलता के आरोप लगाए एवं कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया .


उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना जो हर घर नल और नल से जल वितरण की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया ग्राम पंचायतों में इस योजना के टेंडर होकर टेंडर धारकों को कार्य आदेश जारी किए गए तथा उन्हें बिना किसी कार्य किए 70 से 80 प्रतिशत राशि का अग्रिम भुगतान कर दिया जो सामग्री खरीदी की गई वह मापदंड के नियमनुसार गुणवत्तापूर्ण नहीं है तथा बिना खरीद किए भी करोड़ों रुपया का भुगतान कर दिया बहुत बड़ा घोटाला किया है राठौड़ ने चारा डिपो पशु शिविर गौशालाओं के अनुदान सड़क निर्माण नरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना विद्युत संकट राजस्व विभाग में पट्टा वितरण सहित विभिन्न योजनाओं में किए गए घोटालों पर प्रकाश डाला एवं कहां की प्रदेश एवं विधानसभा क्षेत्र में समस्त विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार घोटाले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. क्षेत्र की कानून व्यवस्था अत्यंत लचर हो रही है.


नकबजनी चोरी लूटपाट की वारदात बढ़ रही है लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ऐसे कुशासन से आमजन तंग आ चुका है . ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया एवं कहां की 27 जून तक धारा 144 नहीं हटी तो आगे की तारीख तय कर हल्ला बोल हुकार रैली के लिए तारीख तय की जाएगी. इससे पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष देहात मनोहर लाल पालीवाल प्रभारी भाजपा देहात सांवलाराम देवासी मंडल अध्यक्ष आगोलाई मांगीलाल राव खुमान सिंह जोधा पूर्व प्रधान बाबूसिंह इंदा भंवरसिंह इंदा ने संबोधित कर राज सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया . उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 


पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल उपखंड कार्यालय पहुंचकर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया एवं सरकार के खिलाफ नारे लगाकर राज्यपाल मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी डॉ मनोजकुमार खेमादा को को ज्ञापन सौंपकर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन सहित विभिन्न घोटालों की उच्च स्तरीय जांच करवा कर कृषि आदान अनुदान वितरण सूचियों का पंचायत स्तर पर भौतिक सत्यापन करवाने की मांग की.


इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शेरगढ़ गुलाब सिंह राठौड़ खिरजा मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष खूमान सिंह जोधा सेखाला मंडल अध्यक्ष रामसिंह इंदा बालेश्वर मंडल अध्यक्ष पप्पूराम कच्छावा आगोलाई मंडल अध्यक्ष मांगीलाल राव जिला उपाध्यक्ष करण सिंह गोगादेव कानाराम सांखला पंचायत समिति सदस्य कुंदनसिंह इंदा रेवतसिंह इंदा सरपंच प्रतिनिधि भागीरथ देवासी महामंत्री बजरंग शर्मा किशोर शर्मा मादाराम दहिया देवीसिंह बस्तवा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारी गण मौजूद थे .