जोधपुर में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ज्वैलर को धमकी! लिफ़ाफाबंद चिठ्ठी से हड़कंप
पंजाब-हरियाणा के गैंगेस्टर लोरेंस के नाम से धमकी देकर फिरौती मांगने वाले अपराधी को जिला स्पेशल टीम व थाना टीम द्वारा गिरफतार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.
Jodhpur News : पंजाब-हरियाणा के गैंगेस्टर लोरेंस के नाम से धमकी देकर फिरौती मांगने वाले अपराधी को जिला स्पेशल टीम व थाना टीम द्वारा गिरफतार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस थाना बालेसर में विष्णु सोनी पुत्र ईश्वर लाल सोनी निवासी बालेसर सता पुलिस थाना बालेसर ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी दुकान के अन्दर लोरेंस के नाम से धमकी भरा पत्र मिला व 3 लाख रूपये की फिरौती की मांग की व लिफाफे के अन्दर एक मैमोरी कार्ड में फिरौती की रकम देने की लोकेशन दी थी.
रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर प्रोबेशन उपाधीक्षक सारिका खण्डेलवाल द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने उक्त घटना को गम्भीरता से लिया जाकर प्रकरण का शीघ्र पर्दाफाश करने के लिये जिला स्पेशल टीम को निर्देश दिये. अनुसंधान अधिकारी सारिका खण्डेलवाल आरपीएस थानाधिकारी बालेसर के नेतृत्व में अज्ञात अपराधी तलाश शुरू की गई व सीसीटीवी फुटेज चैक कर आसूचना एकत्रित की गयी. जिला स्पेशल टीम साइबर सैल से अमानाराम. द्वारा तकनीकी डाटाबैस एकत्रित कर फिरौती की घटना में वान्छित संदिग्ध की पहचान कर उनके सम्बन्ध में डाटाबैस एकत्रित किया गया.
एकत्रित किये गये तकनीकी डाटाबैस के आधार पर चिमनाराम द्वारा उक्त वान्छित संदिग्ध मुलजिम के बारें आसूचना एकत्रित कर अपनी आसूचना संकलन कर अपराधी का पता लगाकर संदिग्ध अपराधी सुरेन्द्र सिंह पुत्र देवी सिंह राजपुत उम्र 23 साल निवासी केतु धीरपुरा 51 मील पुलिस थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर ग्रामीण को जिला स्पेशल टीम के साथ दस्तयाब करने में सफलता हासिल की.
संदिग्ध आरोपी सुरेन्द्र सिंह को दस्तयाब कर जिला स्पेशल टीम एवं पुलिस थाना बालेसर टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ करने पर वान्छित तथ्यों व तकनीकी डाटाबैस के आधार पर अपराधी सुरेन्द्रसिंह ने अपना अपराध स्वीकार कर लेने पर पुलिस टीम द्वारा उन्हे गिरफतार किया गया. उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थानाधिकारी पुलिस थाना बालेसर, जिला स्पेशल टीम एवं पुलिस थाना बालेसर टीम की रही.
ये भी पढ़ें-
गहलोत सरकार के वो 7 फैसले जो सत्ता में दोबारा उन्हें लाकर बदल सकते हैं चुनावी समीकरण
विटामिन P से होगा कैंसर के सेल्स का विकास बंद, इन चीजों को करें डाइट में शामिल