Jodhpur: शिविर के समापन अवसर पर जोधपुर संभाग भर से आए महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजकों,सह संयोजकों एवं अन्य पदाधिकारियों तथा शिविर संभागियों ने महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रण लिया और सामाजिक शान्ति,भाईचारा एवं सौहार्द की परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए सामूहिक विकास गतिविधियों में जुटने का प्रण लिया.जिले में शिविर के समापन अवसर पर संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए.गांधी दर्शन पर प्रशिक्षण प्रदान करने वाले गांधीवादी विचारकों एवं शिविर आयोजन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले प्रमुख सहयोगियों को सम्मानित किया.महात्मा गांधी की पुस्तक ‘सत्य के प्रयोग’भेंट की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी विश्नोई,मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा,गांधी दर्शन विषयक प्रशिक्षक एवं गांधीवादी विचारक बीएम शर्मा,मनोज ठाकरे, प्रो. सतीश राय,महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जोधपुर के जिला संयोजक डॉ.अजय त्रिवेदी एवं सह संयोजक शिव करण सैनी,महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जैसलमेर जिला संयोजक उम्मेद सिंह तंवर सहित जोधपुर संभाग के विभिन्न जिलों की महात्मा गांधी जीवन दर्शन समितियों के संयोजक,सह संयोजक एवं अन्य पदाधिकारीगण,उपखण्ड अधिकारी ओसियां राजकेश मीणा,तहसीलदार आदित्या,विकास अधिकारी(पंचायत समिति तिंवरी)तेजपाल विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में शिविरार्थी उपस्थित थे.


इस अवसर पर सत्यासग्रह,सामाजिक शांति स्थापना में आम जन का योगदान विषय पर अपने उद्बोधन में संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने मौजूद हालातों का जिक्रकिया और संभागियों से कहा कि वे महात्मा गांधी के जीवन दर्शन,अनुशासन, शांति एवं सद्भाव के विचारों के जरिए समाज व क्षेत्र में सर्वत्र शांति स्थापित करने के लिए अपनी समर्पित भागीदारी निभाए.


यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.