Jodhpur: जिले में कुछ लोगों द्वारा एक महिला को घेरकर उसके साथ लाठियों से मारपीट की गई. इस दौरान महिला ने बहादुरी से हमलावरों का मुकाबला किया. महिला पर ट्रैक्टर (Tractor) चढ़ाने का भी प्रयास हुआ. महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जोधपुर (Jodhpur News) के फलौदी इलाके का बताया जा रहा है. इस वीडियो में कुछ युवकों द्वारा एक खेत में महिला को लाठियों से पीटा जा रहा है. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर इन बदमाशों की हरकत के लिए महिला को न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- जोधपुर दौरे पर आए फारूक अब्दुल्ला, जानिए पाकिस्तान को लेकर क्या कहा?


इस वीडियो (Video) में साफ दिख रहा है कि किसी बात को लेकर विवाद में एक ट्रैक्टर चालक महिला सहित उसके परिवार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास कर रहा है. लेकिन जब महिला बिना डरे उसका सामना कर रही होती है तो एक बार तो ट्रैक्टर चालक वहां से भाग जाता है पर थोड़ा आगे जाकर वह फिर ट्रैक्टर मोड़कर लाता है और महिला और उसके परिवार पर ट्रैक्टर चढ़ाने की फिर से कोशिश करता है.


ट्रैक्टर चालक (Tractor Driver) के साथ इस बार हाथों में लट्ठ लिए कुछ लोग भी भागते हुए आते हैं और महिला के साथ मारपीट करने लगते हैं. पर महिला फिर भी पूरे हौंसले के साथ उन सबका सामना करती है. इसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा महिला के सिर पर लठ्ठ से वार कर दिया जाता है. वहीं एक और व्यक्ति महिला के पैरों पर लठ्ठ मार देता है. लेकिन महिला इन सभी वार को सहते हुए उन सभी को भागने के लिए मजबूर कर देती है.


यह भी पढ़ें- वैभव गहलोत रवीवार को जोधपुर दौरे पर रहे, जानिए भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर क्या कहा


इस मामले में दावा किया जा रहा है कि दोनों पक्षों में विवाद भारत माला प्रोजेक्ट (Bharat Mala Project) के तहत बन रही सड़क को लेकर हुआ था. इस वायरल वीडियो (Viral Video) को लेकर पुलिस द्वारा अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. ना ही इस मामले को लेकर कोई पक्ष पुलिस थाने तक पहुंचा है.