दीपावली पर आजमाएं ये 11 आसान महाउपाय, कंगाल भी सालभर के लिए हो जाएंगे मालामाल
Jodhpur: दीपावली खुशियों और दीपों का महापर्व है. मान्यता है कि दीपों के इस महापर्व में मां लक्ष्मी स्वयं धन प्राप्ति का वरदान देती है. कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए जो उपाय किए जाते हैं, उसका प्रभाव आपको सालभर दिखाई देता है. सालभर सुख समृद्धि बनी रहती है. आज हम आपको 11 ऐसे ही प्राचीन उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपकी कमाई में खूब वृद्धि होगी.
शंख मिटाएगा घर की दरिद्रता
दीपावली पूजन करने के बाद शंख की ध्वनि बजानी चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास नहीं होता है और घर में मां लक्ष्मी का वास रहता है.
हकीक रत्न का पूजन करेगा मालामाल
दीपावली पूजन के बाद अभिमंत्रित हकीक रत्न का पूजन कर उसे धारण करना चाहिए. ऐसा करने से अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. इस बात का ख्याल रखें कि जिन लोगों की कुंडली में शनि और मंगल का योग हैं, उन्हें इस मंत्र को धारण नहीं करना चाहिए.
लक्ष्मी गणेश यंत्र की स्थापना जरूर करें
इसी के साथ अगर आप धन संपत्ति की प्राप्ति कराना चाहते हैं तो दीपावली वाले दिन अपने घर या फिर व्यवसायिक स्थान पर अपना पूजा स्थल पर लक्ष्मी गणेश यंत्र की स्थापना जरूर करें.
कनकधारा यंत्र भी है महत्वपूर्ण
यदि कोई व्यक्ति अपार धन संपत्ति पाना चाहते हैं तो उसे दीवाली के दिन श्री यंत्र, गणेश लक्ष्मी यंत्र, कनकधारा यंत्र और कुबेर यंत्र का पूजन जरुर करना चाहिए. मान्यताएं हैं कि इन यंत्रों का पूजन करने से व्यक्ति को धन से संबंधित परेशानियों का कम सामना करना पड़ता है.
11 अभिमंत्रित पीली कौड़ियां अर्पण करें अर्पित
दीपावली पूजन में मां लक्ष्मी को पूजा में 11 अभिमंत्रित पीली कौड़ियां अर्पण करें, उसके अगले दिन लाल कपड़े में बांधकर अपने गल्ले या तिजोरी रखना चाहिए. ऐसा करने से धन की वृद्धि होती है.
मां को चढ़ाएं लाल वस्त्र
दीपावली के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के मंदिर जाएं और मां लक्ष्मी को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी. इतना ही नहीं, आप पर धन का किसी भी तरह का अभाव भी नहीं रहता है.
कर्ज से मिलेगी मुक्ति
यदि कोई व्यक्ति अपने पुराने कर्ज से परेशान है तो दीवाली के दिन मां लक्ष्मी को सफेद रंग की मिठाई को भाग लगाएं और फिर उसे गरीबों में बांट दें. ऐसा करने से आपको पुराने कर्ज से जल्द राहत मिल जाएगी.
बरगद की जटा में एक गांठ बांध दें
8 इसके अलावा अगर आप दीपावली के दिन शाम के समय सूर्यास्त होने से थोड़ा पहले बरगद की जटा में एक गांठ बांध देते हैं तो आपको अचानक धन प्राप्ति के योग बनते हैं, धन प्राप्ति के बाद उस बांधी हुई गांठ को खोलना न भूलें.
पीपल के पेड़ के नीचे दिये जलाएं
अगर आप आर्थिक संकटों से जूझ रहे हैं तो दीपावली के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सात दीप प्रज्वलित करके पीपल के वृक्ष की सात बार परिक्रमा करें ऐसा करने से आप आर्थिक संकटों से मुक्ति पा सकते हैं.
शहद का उपाय दिलाएगा फायदा
इसके अलावा भी एक सरल उपाय है, जो आपको सभी आर्थिक संकटों से मुक्ति दिला सकता है. इसके लिए दीपावली के दिन मिट्टी के बर्तन में शहद भरकर उसे ऊपर से ढक दें. इसके बाद उसे किसी सुनसान स्थान पर गाड़ दें. ऐसा करने से व्यक्ति सभी प्रकार के आर्थिक संकटों से मुक्ति पा जाता है.
मां लक्ष्मी को तुलसी के पत्तों से बनी माला अर्पित करें
11 दीपावली वाले से सुबह जल्द उठकर स्नान आदि करने के बाद मां लक्ष्मी को तुलसी के पत्तों से बनी माला अर्पित करें. ऐसा करे से व्यक्ति के धन में वृद्धि होती है.