जोधपुर: तिंवरी कस्बे में बालेसर रोड स्थित श्रीराम महाविद्यालय बुधवार को विश्व महासागर दिवस पर विभिन्न जगहों पर पड़े प्लास्टिक कचरे का संग्रहण किया गया. इस दौरान करीब 30 किलो प्लास्टिक कचरे का संग्रहण कर महासागरों के संरक्षण करने के साथ ही सिंगल टाइमयूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर का सार-जोधपुर जिले के तिंवरी कस्बे के समीप स्थित श्रीराम महाविद्यालय बुधवार को विश्व महासागर दिवस मनाया गया. इस मौके विभिन्न जगहों पर पड़े प्लास्टिक कचरे का संग्रहण किया गया. इस दौरान करीब 30 किलो प्लास्टिक कचरे का संग्रहण कर महासागरों के संरक्षण का संदेश दिया गया.


महाविद्यालय के प्रवक्ता रामनिवास बाना ने बताया कि 1 राज. एवं 4 राज. के एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय के आसपास एवं सडक़ किनारे से लगभग 30 किलो प्लास्टिक कचरे का संग्रहण कर महासागरों के संरक्षण के लिए जागरुकता अभियान चलाया. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजन आर. बाल्यान ने बताया कि दुनिया में बढती जनसंख्या के साथ-साथ इन महासागरों में प्रदूषण का खतरा बढ गया है. जिसके कारण समुद्री जीवों के अतिरिक्त वातावरण में भी दूषित प्रभाव पड़ता है. इसलिए महासागरों का संरक्षण जरुरी है. इस दौरान महाविद्यालय डाइरेक्टर पीरा राम चौधरी ने कहा कि दिनों दिन सिंगल टाइम यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए उचित नहीं है. इसे यूज में नहीं लेने की सलाह दी. एनसीसी सीटीओ गुलाब सिंह, मैनेजिंग डाइरेक्टर बंशी लाल, सुभाष सियोल, कुम्भा राम चैधरी, शमा बोहरा, पायल राठी सहित महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे.