जोधपुर: बाप पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए सोलर ऊर्जा कंपनियों से सोलर प्लेट्स चोरी के मामले में दो आरोपियों को चोरी की प्लेट्स सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि  बाप थाना पुलिस टीम ने सोलर उर्जा कम्पनी से चोरी की गई सोलर प्लेट्स का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई. सोलर प्लेट्स बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उमेश चौधरी निवासी बड़ी सीड पुलिस थाना बाप जो जगदम्बा टाटा पावर सोलर एजेसी बड़ी सिड्ड में नौकरी करता है, उसने पुलिस थाना बाप मे उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि 20 जनवरी की रात्री में हमारी कम्पनी मे से अज्ञात चोरो द्वारा सोलर प्लेट्स चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसपर पर बाप पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 136 विधूत अधि. 2003 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.


एसपी कयाल ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश सभी थानाधिकारीयो को दिए गए थे, जिस पर कैलाशदान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी व रामकरणसिंह मलिण्डा वृताधिकारी वृत फलोदी के निकट सुपरविजन में सवाईसिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बाप द्वारा एक टीम का गठन कर टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध सूचनाएं एवं तकनीकी स्त्रोत के आधार पर डाटाबैस तैयार कर 01. मगसिंह राजपुत निवासी मोटाई व 02 लालुप्रसाद भील निवासी मोटाई को दस्तयाब कर गहनता से पुछताछ कर आरोपियों के कब्जे से छः माह पूर्व चोरी की गई सोलर प्लेट्स बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें