Phalodi: बाप के जांबा पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी मामले में वांछित आरोपी तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों-वान्छित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना जाम्बा द्वारा वान्छित एक तस्कर मुजीबर उर्फ मुजफ्फर निवासी जुनेजों की ढाणी लोर्डिया पुलिस थाना फलोदी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है.


ये भी पढ़ें- UPSC Result 2021: यूपीएससी का परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक


प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26.फरवरी.2022 को राकेश ख्यालिया थानाधिकारी फलोदी मय जाब्ता द्वारा कासमखां निवासी मांगलियों की ढाणी डेरियों की ढाणी पुलिस थाना लोहावट के कब्जे से स्मैक व स्मैक परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई थी. इस दौरान तस्कर मुजीबर उर्फ मुजफ्फर मौके से भाग निकला था. जिस पर फरार तस्कर के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर जांच थानाधिकारी पुलिस थाना जाम्बा मगाराम उनि द्वारा शुरू की गयी.


जिस पर पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा अरूण माच्या अति.पुलिस अधीक्षक फलोदी व रामकरणसिह मलिंडा वृताधिकारी वृत फलोदी के निर्देशन मे मगाराम उ.नि. थानाधिकारी जाम्बा के नेतृत्व में टीम द्वारा प्राप्त सूचनाएं व तकनीकी डाटा के आधार पर तस्कर मुजीबर उर्फ मुजफ्फर निवासी जुनेजों की ढाणी लोर्डिया पुलिस थाना फलोदी को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गौरतलब है कि बाप,जांबा व फलोदी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए अवैध दुर्गा पोस्ट व स्मैक तस्करी मामले में तस्करों व वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है.