Venkatesh Iyer IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में तीन नामों ने खूब सुर्खियां बटोरी. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर करोड़ों की बारिश की पहले ही फैंस को उम्मीद थी. लेकिन वेंकटेश अय्यर पर बोली आउट ऑफ सिलेबस निकली. जिसके बाद केकेआर पर सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लग गई. अब मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने इस खिलाड़ी को शामिल करने के पीछे टीम की चाल बताई है.
Trending Photos
Venkatesh Iyer IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में तीन नामों ने खूब सुर्खियां बटोरी. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर पर करोड़ों की बारिश की पहले ही फैंस को उम्मीद थी. लेकिन वेंकटेश अय्यर पर बोली आउट ऑफ सिलेबस निकली. जिसके बाद केकेआर पर सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लग गई. अब मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने इस खिलाड़ी को शामिल करने के पीछे टीम की चाल बताई है. उन्होंने फ्रेंचाइजी के इस प्लान का बचाव किया और उनकी खूबी गिनाई.
वेंकटेश चौथे सबसे महंगे प्लेयर
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर का टैग ऋषभ पंत ले ही गए. उन्हें 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने खरीदा. इससे पहले श्रेयस अय्यर को पंजाब की टीम 26.75 करोड़ रुपये लुटा चुकी थी. मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया जो रिकॉर्ड चूर-चूर हो गया. वहीं, वेंकटेश अय्यर चौथे सबसे महंगे प्लेयर साबित हुए. उन्हें केकेआर ने टीम में वापस लाने के लिए 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए और विरोधियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
क्या बोले ड्वेन ब्रावो?
पूर्व वेस्टइंडीज ऑलराउंडर और टीम के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो ने कहा, 'वेंकी को टीम में शामिल करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक था. जैसा कि आप देख सकते हैं, हमने उनके लिए पूरी कोशिश की. यह अच्छी बात है कि हमारे पास चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के 90 प्रतिशत खिलाड़ी हैं. यह अपने आप में एक पॉजीटिव इशारा है. अपने कोर को बनाए रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि जब आपको शुरुआत से ही निर्माण करना होता है, तो संयोजन बनाना और सब कुछ कठिन होता है.
ये भी पढ़ें.. 27 नवंबर: कातिल बाउंसर से आज भी दहल जाता है दिल.. टप्पा खाकर खूनी हो गई थी बॉल, अलविदा कह गया चमकता सितारा
हम प्लान के साथ आए थे- ब्रावो
ब्रावो ने आगे कहा, 'जब मैं त्रिनिदाद में था, तब हमने योजना बनाना शुरू कर दिया था. हम एक उचित योजना के साथ आए थे, जिन खिलाड़ियों को हम शामिल करना चाहते थे, उनके लिए प्लानिंग पहले से ही थी.' वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 20245 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वे टीम की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं.