अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिलाड़ा में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित, बताया योग का महत्व
जोधपुर जिले के बिलाड़ा उपखंड के मोतीसिंह स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने योग किया. पूर्व विधायक अर्जुन लाल गर्ग ने कहा कि योग प्रकृति से परमात्मा शरीर से आत्मा और भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर ले जाता है.
Bilara: बिलाड़ा सहित आसपास गांव में विद्यालय और सरकारी कार्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने योग किया और लोगों को योग के बारे में जानकारी दी. जगह-जगह संगोष्ठी आयोजित हुई.
जोधपुर जिले के बिलाड़ा उपखंड के मोतीसिंह स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने योग किया. पूर्व विधायक अर्जुन लाल गर्ग ने कहा कि योग प्रकृति से परमात्मा शरीर से आत्मा और भौतिकता से आध्यात्मिकता की ओर ले जाता है.
यह भी पढ़ें- खबर का असर: OBC की 10 जातियों के लिए खुशखबरी, महीने भर में लागू होंगी 20 करोड़ की योजनाएं!
योग करने से शरीर की विभिन्न बीमारियां खत्म हो जाती है गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 69 वे सत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने का आह्वान करते हुए कहां की योग प्राचीन भारतीय परंपरा और संस्कृति की अमूल्य देन है योग अभ्यास शरीर एवं मन विचार एवं कर्म आत्म संयम एवं पूर्णता एकात्मकता सत्ता मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य प्रदान करता है.
क्या बोले पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ ने कहा कि योग भारतीय परंपरा की महान उपलब्धि है. इस योग से साधु संत तपस्या करते हैं. योग से कई बीमारियों का इलाज हो जाता है. नगर पालिका चेयरमैन रूप सिंह परिहार ने कहा कि अगर स्वस्थ रहना है तो योगा भी करना जरूरी है. योग साधना से जटिल से जटिल बीमारी ठीक हो जाती है और शरीर स्वस्थ व चंचल रहता है.
योग से नहीं आएगी बीमारी
नगर अध्यक्ष बाबूलाल राठौर ने कहा कि अगर योग को अपने जीवन में अंगीकार कर लिया जाए तो कभी भी बीमारी नहीं आएगी और शरीर स्वस्थ रहेगा. आज के समय में खानपान के कारण विभिन्न बीमारियां शरीर को जकड़ लेती है इसलिए शरीर को व्यायाम की जरूरत होती है. मिश्री लाल चौधरी, मनोहर सिंह जयराम काग, किशोर आचार्य सहित वक्ताओं ने अपने विचार रखे और योग के बारे में जानकारी दी.
मास्टर ट्रेनर ने विभिन्न योगासन करा कर उनके बारे में जानकारी दी. उन्होंने योग निद्रा, प्रतिक्रमण योग, वज्रासन स्वर, परिवर्तन ओम की ध्वनि का उच्चारण विश्राम, ध्यान, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार सहित विभिन्न योगासन करा कर उनके शरीर में होने वाले लाभ के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब तक शरीर स्वस्थ और तंदुरुस्त है तब तक हमारे ऊपर कोई भी बीमारी अटैक नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी बीमारी में योग एक तरह से रामबाण औषधि की तरह साबित हुई. मोती सिंह स्टेडियम में सुबह 6:00 बजे लोगों और जनप्रतिनिधियों का आना शुरू हो गया और योग सीखने लगे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए.
यह भी पढे़ं- पिता के नाम बेटी का एक ऐसा ख़त, जिसे पढ़कर किसी भी बाप की आंखों में आंसू आ जाएं
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.