दिल्ली में Doctors पर पुलिस कार्रवाई का विरोध, Jodhpur रेजिडेंट्स ने जताया आक्रोश
दिल्ली पुलिस द्वारा रेजिडेंटों पर की गई कार्रवाई के विरोध स्वरूप शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाएगा. आरडीए वाइस प्रेसिडेंट डॉ. भवानी सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सौहार्दपूर्ण कार्रवाई नहीं की गई तो आरडीए जोधुपर कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगी.
Jodhpur: दिल्ली के डाक्टरों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में आज जोधपुर (Jodhpur News) में आरडीए रेजिडेंट डॉक्टर एशोसियशन ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया. डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज (Dr SN Medical College) से जुड़े रेजिडेंट ने प्रदर्शन कर दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर का समर्थन किया.
आरडीए प्रेसिडेंट डॉ. संदीप देवात ने बताया कि पीजी काउंसलिंग में चल रही देरी के विरोध में दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है, जिस पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की गई जो निंदनीय है. कार्रवाई के विरोध में जोधपुर रेजिडेंट यूनियन (Jodhpur Resident Union) ने आज ओपीडी समय में 2 घंटे सुबह 9 से 11 बजे तक कार्य बहिष्कार किया.
यह भी पढ़ेंः Barmer News: दो बच्चें के साथ धरने पर बैठी महिला, एक साल से लगा रही है गुहार
साथ हीं, दिल्ली पुलिस द्वारा रेजिडेंटों पर की गई कार्रवाई के विरोध स्वरूप शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाएगा. आरडीए वाइस प्रेसिडेंट डॉ. भवानी सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सौहार्दपूर्ण कार्रवाई नहीं की गई तो आरडीए जोधुपर कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाएगी.
रेजिडेंटों की दो घंटे कार्य बहिष्कार को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सीनियर डॉक्टर, फैकल्टी, एमओ और एसआर को सूचित कर व्यवस्थाओं के प्रबंधन के लिए आदेश जारी कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार कार्य बहिष्कार के दौरान सुनिश्चित किसी भी मरीज को किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए डॉ. एस एन मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एस एस राठौड़ ने आदेश जारी कर अस्पताल अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वो लोग हड़ताल के दौरान मरीजों के लिए माकुल व्यवस्थाओं को करें.
Reporter- Bhawani Bhati